पाकिस्तान में SCO समिट के बीच बम धमाका, 5 पुलिसकर्मी घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए बम धमाके में पांच पुलिसकर्मी घायल। एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान बढ़ाई गई सुरक्षा के बीच हुआ हमला।

Vivek Kumar | Published : Oct 16, 2024 10:56 AM IST / Updated: Oct 16 2024, 05:19 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) हो रहा है। इसके लिए राजधानी इस्लामाबाद में लॉकडाउन है। सुरक्षा के लिए सेना को तैनात किया गया है। इस बीच बुधवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर में बम धमाका हो गया है। विस्फोट की चपेट में आकर पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रिमोर्ट से कंट्रोल होने वाले विस्फोटक को पुलिस की गाड़ी के पास उड़ाया गया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग समेत कई विदेशी नेता आए हुए हैं।

Latest Videos

बम विस्फोट बुनेर जिले के कांकोई मंदनार इलाके में हुआ है। आतंकवादियों ने सड़क किनारे आईईडी प्लांट कर रखा था। जैसे ही पुलिस की कार बम के पास धमाका कर दिया गया। घायलों में एक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल है। वह गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। बम धमाके के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दो दिन पहले टीटीपी के हमले में गई थी चार पुलिस अधिकारियों की जान

बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में पुलिस लाइन पर हमला किया था। इस दौरान भीषण गोलीबारी हुई थी, जिससे चार पुलिस अधिकारियों की जान चली गई थी। इससे पहले 7 अक्टूबर को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास सुसाइड अटैक कर चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में दो चीनी नागरिकों की मौत हुई थी और 17 लोग घायल हुए थे। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। कराची एयरपोर्ट से आ रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाया गया था।

 

यह भी पढ़ें- SCO Summit: जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर लताड़ा, कहा- इससे न बढ़ेगा व्यापार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: डॉ. संबित पात्रा का भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधन
मिल गया हरियाणा का CM, Amit Shah के दिल में समा गए Nayab Singh Saini - Watch Video
डॉक्टर ने सांसद को दो टूक कहा- नेतागिरी बाहर करो...और इससे बाद... #Shorts
India Canada Row: इन 5 तरीकों से कनाडा को सबक सिखा सकता है भारत
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त