पाकिस्तान में SCO समिट के बीच बम धमाका, 5 पुलिसकर्मी घायल

Published : Oct 16, 2024, 04:26 PM ISTUpdated : Oct 16, 2024, 05:19 PM IST
Pakistan Buner Bomb blast

सार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए बम धमाके में पांच पुलिसकर्मी घायल। एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान बढ़ाई गई सुरक्षा के बीच हुआ हमला।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) हो रहा है। इसके लिए राजधानी इस्लामाबाद में लॉकडाउन है। सुरक्षा के लिए सेना को तैनात किया गया है। इस बीच बुधवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर में बम धमाका हो गया है। विस्फोट की चपेट में आकर पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रिमोर्ट से कंट्रोल होने वाले विस्फोटक को पुलिस की गाड़ी के पास उड़ाया गया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग समेत कई विदेशी नेता आए हुए हैं।

बम विस्फोट बुनेर जिले के कांकोई मंदनार इलाके में हुआ है। आतंकवादियों ने सड़क किनारे आईईडी प्लांट कर रखा था। जैसे ही पुलिस की कार बम के पास धमाका कर दिया गया। घायलों में एक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल है। वह गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। बम धमाके के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दो दिन पहले टीटीपी के हमले में गई थी चार पुलिस अधिकारियों की जान

बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में पुलिस लाइन पर हमला किया था। इस दौरान भीषण गोलीबारी हुई थी, जिससे चार पुलिस अधिकारियों की जान चली गई थी। इससे पहले 7 अक्टूबर को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास सुसाइड अटैक कर चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में दो चीनी नागरिकों की मौत हुई थी और 17 लोग घायल हुए थे। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। कराची एयरपोर्ट से आ रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाया गया था।

 

यह भी पढ़ें- SCO Summit: जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर लताड़ा, कहा- इससे न बढ़ेगा व्यापार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?