नेपाल में बम धमाका, पुलिस अधिकारी समेत दो नागरिक की मौत

Published : Dec 14, 2019, 01:07 PM IST
नेपाल में बम धमाका, पुलिस अधिकारी समेत दो नागरिक की मौत

सार

नेपाल में शुक्रवार रात एक बम धमाका हुआ दक्षिणी नेपाल के धनुषा जिले में हुए इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई धमाके के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है  

काठमांडू: नेपाल में शुक्रवार रात एक बम धमाका हुआ। दक्षिणी नेपाल के धनुषा जिले में हुए इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। धमाके के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। विस्फोट में मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी और दो नागरिक शामिल हैं। हालांकि इस बम धमाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं अभी तक इस बम धमाके के कारण का भी खुलासा नहीं हुआ है। 

बैंकॉक में  भी हुए थे धमाके

पुलिस मामले की जांच में जुटी है इससे पहले आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी कर रहे थाई राजधानी बैंकॉक में तीन अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुए विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गए। थंग सॉन्ग होंग पुलिस स्टेशन के उप अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल सुबन अथिसेट ने एफे न्यूज को बताया, पहले के दो धमाके सुबह सात बजे के आसपास सरकारी कार्यालय परिसर के बिल्डिंग बी और चेंग वाटाना रोड पर स्थित रॉयल थाई सशस्त्र बल के मुख्यालय के पास हुए।

इसके ठीक एक घंटे बाद रामा 9 रोड पर एक और धमाका हुआ जिसमें दो महिलाएं घायल हो गई हैं। पुलिस ने एफे न्यूज को बताया कि यह घर में निर्मित बम था और उनका ऐसा मानना है कि इसे पास के एक तकनीकि संस्थान के छात्रों ने लगाया था।

(फाइल फोटो)

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तोशाखाना केस में पूर्व पीएम इमरान खान और बुशरा बीबी को 17 साल की जेल! 1-1 करोड़ जुर्माना भी!
अमेरिका ने भारत-पाक संघर्ष में क्या भूमिका निभाई? रूबियो ने ट्रंप के 70 बार के दावे की बताई कहानी