पाकिस्तान के पेशावर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में भीषण बम ब्लास्ट से कई लोगों के मारे जाने की खबर है। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। विस्फोट के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई।
पाकिस्तान के पेशावर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस लाइन स्थित मस्जिद में भीषण बम ब्लास्ट से कई लोगों के मारे जाने की खबर है। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया। विस्फोट के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। मरने वालों में कई पुलिसकर्मी भी हैं। अबतक 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है। बम धमाका दोपहर करीब 1:40 बजे हुआ। धमाके के वक्त मस्जिद में लोगों की भीड़ थी। बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए आए हुए थे। धमाके के बाद मस्जिद के आसपास के इलाके में आपातकाल लगा दिया गया है और इलाके को सील कर दिया गया है।धमाके की चपेट में आकर 70 लोग घायलबम धमाके की चपेट में आकर 70 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने बताया कि घायलों को अस्पताल लाया गया है। इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सिर्फ एम्बुलेंस को इलाके में जाने की अनुमति है।