G20 में शामिल होने आए चीनी विदेश मंत्री ने कहा- सीमा विवाद को 'उचित स्थान' पर रख सामान्य संबंध बनाएं

Published : Mar 03, 2023, 01:44 PM IST
 S Jaishankar

सार

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक के दौरान चीनी विदेश मंत्री किन गैंग ने दोनों देशों से संबंध सामान्य बनाने पर बात की। उन्होंने कहा कि सीमा विवाद (India China Border Issues) को उचित स्थान पर रख संबंध सामान्य करने की दिशा में काम होना चाहिए।

बीजिंग। जी20 के विदेश मंत्री स्तर की बैठक में शामिल होने के लिए चीन के विदेश मंत्री किन गैंग 2 फरवरी को भारत आए। सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी के बीच यह यात्रा काफी अहम रही। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि चीनी विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री के साथ बातचीत के दौरान सीमा विवाद पर चर्चा की।

किन गैंग ने कहा कि भारत और चीन को द्विपक्षीय संबंधों में सीमा मुद्दे को "उचित स्थान" पर रखना चाहिए। दोनों देशों को संबंध सामान्य बनाने पर काम करना चाहिए। जल्द से जल्द सीमाओं पर स्थिति को सामान्य स्थिति पर लाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

सीमा पर शांति होने पर ही सामान्य होंगे संबंध

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और किन गैंग के बीच गुरुवार को बैठक हुई थी। विदेश मंत्री बनने के बाद किन गैंग पहली बार भारत आए थे। वह दिसंबर में चीन के विदेश मंत्री बने हैं। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद 34 महीने से सीमा पर तनाव बना हुआ है। भारत ने चीन से साफ कह दिया है कि जब तक सीमा पर शांति नहीं होगी दोनों देशों के संबंध सामान्य नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें- आयरन मैन की तरह हवा में उड़कर दुश्मनों का सफाया करेंगे भारतीय सेना के जवान, चीन सीमा पर निगरानी होगी मजबूत

एस जयशंकर ने कहा कि जी20 ढांचे में क्या हो रहा है, इस पर भी हमने संक्षिप्त चर्चा की। बैठक का जोर हमारे द्विपक्षीय संबंधों और इसको लेकर पैदा हो रही चुनौतियों पर रहा। हमने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति पर बात की। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने चीनी विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा कि किन ने जयशंकर से कहा कि चीन और भारत के नेताओं को आपस में संवाद बनाए रखना चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को बढ़ावा देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं UN की बैठक में शामिल होने वाली विजयप्रिया, आखिर क्या है नित्यानंद से इनका संबंध

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!