अस्पताल में फर्श पर लेटे बच्चे की तस्वीर पर भड़के ब्रिटिश पीएम, रिपोर्टर का फोन छीनकर जेब में रखा

Published : Dec 10, 2019, 07:29 PM IST
अस्पताल में फर्श पर लेटे बच्चे की तस्वीर पर भड़के ब्रिटिश पीएम, रिपोर्टर का फोन छीनकर जेब में रखा

सार

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पिछले दिनों अस्पताल में मरीजों की सादगी से बात सुनने के चलते चर्चा में आए थे। लेकिन इस बार कुछ उल्टा हुआ। जॉनसन अस्पताल में फर्श पर लेटे बच्चे की फोटो दिखाने पर रिपोर्टर पर भड़क गए। 

लंदन. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पिछले दिनों अस्पताल में मरीजों की सादगी से बात सुनने के चलते चर्चा में आए थे। लेकिन इस बार कुछ उल्टा हुआ। जॉनसन अस्पताल में फर्श पर लेटे बच्चे की फोटो दिखाने पर रिपोर्टर पर भड़क गए। इतना ही नहीं उन्होंने रिपोर्टर का मोबाइल भी छीन लिया। 

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर 4 साल के एक बच्चे की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जैक विलिमेन्ट नाम के इस बच्चे की तबियत खराब होने पर उसके पेरेंट्स उसे लेकर लीड्स जनरल इनफर्मरी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उसका बेड की जगह जमीन पर लिटाकर इलाज किया गया।

तस्वीर देखने से मना कर रहे थे जॉनसन
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से एक स्थानीय चैनल के रिपोर्टर ने जैक के बारे में सवाल किया। जब रिपोर्टर ने उस बच्चे की तस्वीर दिखाने की कोशिश की तो उन्होंने इसे देखने से मना कर दिया। लेकिन जब रिपोर्टर ने बार बार वह तस्वीर देखने के लिए जिद की तो जॉनसन ने रिपोर्टर का फोन ही जेब में रख लिया। 

बाद में मांगी माफी
काफी जिद के बाद बोरिस ने तस्वीर देखी और बच्चों के परिजनों से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह तस्वीर भयानक है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काफी निवेश कर रही है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?