मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

Published : Dec 16, 2021, 04:52 PM IST
मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

सार

वीडियो में 21 साल की मॉडल धूप के चश्मे और बिकिनी में बोट पर धूप का मजा लेते हुए दिख रही है। एक अन्य क्लिप में मगुआरी नदी को दिखाया गया है। 

ब्राजील (Brazil). 21 साल की मॉडल। रिवरबोट  (Riverboat) के लिए गई थी, लेकिन अचानक गायब हो गई। अगले ही दिन नदी में उसका तैरता हुआ शव मिला। मॉडल का नाम यास्मीन कैवलेरियो डी मैसेडो (Yasmin Cavaleiro de Macedo) था। ब्राजील के पारा में बेलेम शहर के पास मगुआरी नदी में शव मिला। अब सोशल मीडिया पर मॉडल की पोस्ट की गईं आखिरी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कुछ तस्वीरों को उसने अपनी मां के साथ भी शेयर किया। 

मौत से पहले एक घंटे मां से बात की
यास्मीन कैवलेरो डी मैसेडो का शव सोमवार को ब्राजील के बेलेम शहर के मगुआरी नदी में मिला। हादसे वाले दिन दोपहर तक वह बोट में बैठी कई तस्वीरें ली। वीडियो बनाया। रात करीब 10 बजे मॉडल ने अपनी मां से फोन पर बात की। एक घंटे बाद मां को पता चला कि उनकी बेटी बोटिंग के दौरान गायब हो गई। अगले दिन रेस्क्यू टीम ने सर्चिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में शव नदी में मिला। पुलिस ने कहा, शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे की मौत की सही वजहों का पता लगाया जा सके। पोस्टमार्टम से संभावित कारणों का पता लग सकेगा। इससे इस घटना में जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आसानी होगी। 

मां ने बताया कि रात के वक्त बेटी ने काफी देर तक बात की। खुश थी। मेरे बारे में पूछा। अपने बारे में बताया। लेकिन फिर अचानक क्या हुआ कि उसके गायब होने की खबर मिली। यह सुनकर लगा कि मेरी दुनिया ही खत्म हो गई है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यही लग रहा है कि वह नाव से गिर गई। हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि यात्रा के दौरान कितने लोग वहां मौजूद थे। वीडियो में 21 साल की मॉडल धूप के चश्मे और बिकिनी में बोट पर धूप का मजा लेते हुए दिख रही है। एक अन्य क्लिप में मगुआरी नदी को दिखाया गया है। फिलहाल मॉडल की रहस्यमयी मौत की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें -
Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश आया ताज

Miss Universe 2021: हरनाज संधू के पास हैं ये डिग्रियां, जानें कैसे चुनी जाती हैं मिस यूनिवर्स

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?