डोमिनिकन गणराज्य में विमान हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। एक निजी विमान बुधवार को सैंटो डोमिंगो के लास अमेरिकास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
डोमिनिका। डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) में विमान हादसे (Plane Crash) में 9 लोगों की मौत हो गई है। एक निजी विमान बुधवार को सैंटो डोमिंगो के लास अमेरिकास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Las Americas Airport) के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गल्फस्ट्रीम विमान में सात यात्री और दो क्रू सदस्य सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई।
विमान के संचालक हेलिडोसा एविएशन ग्रुप के अनुसार, डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो के लास अमेरिका हवाई अड्डा पर आपातकालीन लैंडिंग के दौरान निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मरने वालों में छह विदेशी नागरिक थे और एक डोमिनिकन था। छह विदेशी नागरिक किस देश के थे इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है।
टेकऑफ के 15 मिनट बाद हुआ हादसा
विमान ने फ्लोरिडा से डोमिनिकन गणराज्य के ला इसाबेला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइटराडार 24 के अनुसार टेकऑफ के 15 मिनट बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान कंपनी हेलिडोसा एविएशन ग्रुप ने अपने बयान में कहा है कि बचान अभियान जारी है। हम उन परिवारों के साथ हैं जो इस कठिन समय से गुजर रहे हैं। विमान में सवार लोगों की पहचान की जा रही है। हमारे लिए यह हादसा काफी दुखद है।
हादसे से जुड़े दुर्घटनास्थल की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रहीं हैं, जिसमें दूर से धुआं उठता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें
Haiti: फ्यूल टैंकर पलटा, पड़ गई लूट तभी हुआ धमाका, कम से कम 50 मौतें, घायलों के लिए अस्पताल पड़े कम