Plane Crash: डोमिनिकन गणराज्य में टेकऑफ के 15 मिनट बाद क्रैश हुआ निजी विमान, 9 की मौत

डोमिनिकन गणराज्य में विमान हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। एक निजी विमान बुधवार को सैंटो डोमिंगो के लास अमेरिकास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

डोमिनिका। डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) में विमान हादसे (Plane Crash) में 9 लोगों की मौत हो गई है। एक निजी विमान बुधवार को सैंटो डोमिंगो के लास अमेरिकास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Las Americas Airport) के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गल्फस्ट्रीम विमान में सात यात्री और दो क्रू सदस्य सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई।

विमान के संचालक हेलिडोसा एविएशन ग्रुप के अनुसार, डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो के लास अमेरिका हवाई अड्डा पर आपातकालीन लैंडिंग के दौरान निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मरने वालों में छह विदेशी नागरिक थे और एक डोमिनिकन था। छह विदेशी नागरिक किस देश के थे इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है।

Latest Videos

टेकऑफ के 15 मिनट बाद हुआ हादसा
विमान ने फ्लोरिडा से डोमिनिकन गणराज्य के ला इसाबेला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइटराडार 24 के अनुसार टेकऑफ के 15 मिनट बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान कंपनी हेलिडोसा एविएशन ग्रुप ने अपने बयान में कहा है कि बचान अभियान जारी है। हम उन परिवारों के साथ हैं जो इस कठिन समय से गुजर रहे हैं। विमान में सवार लोगों की पहचान की जा रही है। हमारे लिए यह हादसा काफी दुखद है। 

हादसे से जुड़े दुर्घटनास्थल की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रहीं हैं, जिसमें दूर से धुआं उठता नजर आ रहा है। 

 

ये भी पढ़ें

Explosion in Haitie: इस देश के लिए 'काल' बने बाइकर्स; एक बाइकवाले को बचाने के चक्कर में मारे गए 60 लोग

Haiti: फ्यूल टैंकर पलटा, पड़ गई लूट तभी हुआ धमाका, कम से कम 50 मौतें, घायलों के लिए अस्पताल पड़े कम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal