Bangladesh के विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे राष्ट्रपति Ram Nath Kovind, भारत के जवान भी दिखाएंगे दम

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित विजय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे हैं। समारोह में भारत के 122 जवान भी अपना दम दिखाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 8:11 PM IST / Updated: Dec 16 2021, 01:43 AM IST

ढाका। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind) 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश के आजाद होने के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे। पहले दिन उन्होंने अपने समकक्ष एम अब्दुल हमिद के साथ मुलाकात की। राष्ट्रपति ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय शहीद स्मारक में जाकर वहां की आजादी की लड़ाई के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। वह बंगबंधु मुजीब-उर-रहमान मेमोरियल म्यूजियम भी गए और बांग्लादेश के संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित विजय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे हैं। गुरुवार को वह विजय दिवस समारोह में शामिल होंगे। भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि बांग्लादेश के विजय दिवस समारोह में भारत के 122 जवान भी अपना दम दिखाएंगे। भारत के जवानों की टीम में थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के जवान शामिल हैं। 

विदेश सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति का बांग्लादेश दौरा दोनों देशों के संबंधों को और ज्यादा मजबूत करेगा। बांग्लादेश भारत का सिर्फ पड़ोसी देश ही नहीं है, हमारी विरासत भी साझी है। इसके अतिरिक्त भारत ने बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई और उसकी स्थापना में अहम भूमिका निभाई है। बांग्लादेश की स्थापना के बाद हर कदम पर उसका साथ भी दिया है।

श्री रमना काली मंदिर करेंगे उद्घाटन
हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि बांग्लादेश के पाकिस्तान से आजाद होने के 50 साल पूरा होने के अवसर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इसके साथ ही भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के भी 50 साल पूरे हुए हैं। गुरुवार को राष्ट्रपति श्री रमना काली मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया है। 1971 की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सेना ने इस मंदिर को पूरी तरह नष्ट कर दिया था।

 

ये भी पढ़ें

President Kovind Bangladesh Visit : राष्ट्रपति को बांग्लादेश में 21 तोपों की सलामी, शेख हसीना ने की मुलाकात

Omicron का कम्युनिटी ट्रांसमिशन, ब्रिटेन ने रेड लिस्ट से सभी 11 देशों पर लगाए बैन को हटा दिया

America से दोस्ती को तैयार Taliban, अफगान विदेश मंत्री ने की 75 हजार करोड़ जारी करने की मांग

Share this article
click me!