President Kovind Bangladesh Visit : राष्ट्रपति को बांग्लादेश में 21 तोपों की सलामी, शेख हसीना ने की मुलाकात

कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) के प्रकोप के बाद से राष्ट्रपति कोविंद (President Kovind) की यह पहली विदेश यात्रा है। वह बांग्लादेश (Bangladesh) के 50वें विजय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 2:03 PM IST

ढाका। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। कोविंद के पहुंचने पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina)ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से बुधवार को ढाका में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हित एवं द्विपक्षीय सहयोग के कई मामलों पर चर्चा की। राष्ट्रपति कोविंद तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर बुधवार को बांग्लादेश पहुंचे। इस दौरान वह अपने समकक्ष एम अब्दुल हामिद से भी मुलाकात करेंगे। 

कोविड 19 के बाद राष्ट्रपति की पहली यात्रा
कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से राष्ट्रपति कोविंद की यह पहली विदेश यात्रा है। वह बांग्लादेश के 50वें विजय दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। घनिष्ठ संबंधों को प्रदर्शित करते हुए भारत 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ की याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहा है। इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था। 

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत और बांग्लादेश के आपसी हित और द्विपक्षीय सहयोग के कई मामलों पर चर्चा की। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. ए के अब्दुल मोमेन ने भी यहां राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया- विदेश मंत्री डॉ. मोमेन ने भारत के माननीय राष्ट्रपति से मुलाकात की और द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा की। 

बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने एयरपोर्ट पर की अगवानी 
कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद सहित एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ एअर इंडिया वन की विशेष उड़ान से ढाका पहुंचे। बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. अब्दुल हामिद ने अपनी पत्नी के साथ ढाका के हजरत शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविंद की अगवानी की। कोविंद की अगवानी के लिए कई वरिष्ठ मंत्री असैन्य और सैन्य अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे पर मौजूद थे। बांग्लादेश की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों ने उन्हें हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह के तहत सलामी गारद दी, जहां से राष्ट्रपति कोविंद एक काफिले में राजधानी के बाहरी इलाके सावर में राष्ट्रीय स्मारक तक गए। राष्ट्रपति कोविंद समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित एकमात्र विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने राष्ट्रपति कोविंद की बांग्लादेश यात्रा को शानदार शुरुआत करार दिया। बागची ने ट्विटर पर लिखा-  एक शानदार शुरुआत। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद और उनकी पत्नी रशिदा हामिद ने राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद का ढाका पहुंचने पर विशेष स्वागत किया। उनके स्वागत में 21 तोपों की सलामी दी गई और सलामी गारद दिया गया।

यह भी पढ़ें
Nasa के स्पेसक्राफ्ट Parker Solar Probe ने ‘सूर्य’ को छूकर रचा इतिहास, पार की 20 लाख डिग्री की गर्मी
Covid 19 : Apple स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए फेस मास्क फिर अनिवार्य, छूट मिलते ही संक्रमित हुए थे 22 कर्मचारी

Share this article
click me!