सार
तालिबान ने अमेरिका की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी (Amir Khan Muttaqi) ने कहा है कि हम अमेरिका से दोस्ती के लिए तैयार हैं। अमेरिका 75 हजार करोड़ रुपए जारी करे।
काबुल। बंदूक के दम पर अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करने वाला तालिबान (Taliban) इन दिनों देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है। अमेरिका ने अफगानिस्तान के फंड फ्रीज कर लिए हैं, जिसके चलते सरकार चलाने तक में परेशानी आ रही है। इसके कारण अब अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के सुर बदलने लगे हैं। तालिबान ने अमेरिका की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी (Amir Khan Muttaqi) ने कहा है कि हम अमेरिका से दोस्ती के लिए तैयार हैं। अमेरिका 75 हजार करोड़ रुपए जारी करे। एक इंटरव्यू में मुत्ताकी ने कहा कि उन्हें पुराने दुश्मन अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ दोस्ताना रिश्तों से कोई परहेज नहीं है। इस वक्त अफगान लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में दुनिया को मदद के लिए आगे आना चाहिए।
प्रतिबंध लगाने से कुछ नहीं मिलेगा
विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा कि अमेरिका ने अगस्त में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद 75 हजार करोड़ रुपए का फंड फ्रीज कर दिया था। अमेरिका इसे जल्द से जल्द जारी कर दे। अफगानिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने से कुछ नहीं मिलेगा। सत्ता हासिल करने के बाद पहले महीन में सरकार से कुछ गलतियां हुई हैं। सरकार अब अपनी गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ रही है। हम अफगानिस्तान को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं।
महिलाओं को नौकरी के लिए अधिक मौका मिलेगा
मुत्ताकी ने कहा कि नई सरकार अफगानिस्तान में महिला शिक्षा के प्रति संकल्पित है। महिलाओं को नौकरियों में अधिक मौका दिया जाएगा। इस बार तालिबान पहले जैसा नहीं है। हमने अपने को काफी बदला है। आज 12वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़कियां देश के 10 प्रांतों में स्कूल जा रहीं हैं। तालिबान सरकार बदले की भावना से कार्रवाई नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें
OIC summit: पाकिस्तान ने 19 दिसंबर को होने जा रही समिट के लिए अफगानिस्तान को दिया निमंत्रण
Altaf Hussain की अपील, सिंध और बलूचिस्तान को पाकिस्तान से आजाद कराए भारत