वैक्सीन खरीद घोटाले में राष्ट्रपति के खिलाफ होगी जांचः भारत बायोटेक से अधिक कीमत पर सौदा का आरोप

दुनिया में अमेरिका और भारत के बाद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील ही है। यहां करीब 1.86 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। मौतों के मामले में यह दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। 

साओ पाउलो। कोरोना वैक्सीन खरीद घोटाले में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो फंसते नजर आ रहे है। यह घोटाला भारत बायोटेक की वैक्सीन से डील से रिलेटेड है। एक वेबसाइट के अनुसार वैक्सीन खरीद में अधिक कीमत चुकाने के आरोप में राष्ट्रपति बोल्सोनारो के खिलाफ सुप्रीम फेडरल कोर्ट जांच का आदेश दिया है। 

वैक्सीन की कीमत 100 रुपये, डील 1117 रुपये में

Latest Videos

एक खबर के मुताबिक ब्राजील सरकार ने भारत बायोटेक से दो करोड़ डोज वैक्सीन का आर्डर दिया था। इसके तहत एक समझौते पर हस्ताक्षर भी हुए। एक डोज के लिए 15 डाॅलर या करीब 1117 रुपये कीमत तय की गई थी। लेकिन ब्राजील दूतावास से एक सीक्रेट मैसेज भेजा गया कि वैक्सीन की कीमत सौ रुपये ही है। इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। विपक्ष की मांग पर सुप्रीम फेडरल कोर्ट ने जांच का आदेश दे दिया है। 

क्यों हो रही जांच?

दरअसल, राष्ट्रपति बोल्सोनारो को इस घोटाले के बारे में कई महीने पहले ही जानकारी दे दी गई थी। लेकिन उन्होंने इस घोटाले को रोकने के लिए क्या किया यह अभी साफ नहीं हो सका है। अब जांच में यह पता लगाया जाएगा कि राष्ट्रपति ने घोटाले को रोकने के लिए क्या किया। अटार्नी जनरल आफिस की गुजारिश के बाद जस्टिस रोजा वेबर ने 90 दिनों में जांच करने का आदेश दिया है। उधर, विपक्षी दलों ने सदन में महाभियोग का प्रस्ताव दायर किया है। 

ब्राजील ने अस्थायी तौर पर किया डील रद

हालांकि, ब्राजील सरकार ने कोवैक्सीन के दो करोड़ डोज खरीद की डील को अस्थायी तौर पर रद कर दिया है। बता दें कि दुनिया में अमेरिका और भारत के बाद कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील ही है। यहां करीब 1.86 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। मौतों के मामले में यह दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। 

यह भी पढ़ेंः 

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा आज 150 मुस्लिम बुद्धिजीवियों से करेंगे मुलाकात, जनसंख्या नियंत्रण पर होगी चर्चा

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में प्रचंड जीत पर शाह बोलेः हर वर्ग के उम्मीदों पर उतरेंगे खरा

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025