आतंकवाद से निपटने के लिए ब्रिक्स देशों ने दिया ये नया फार्मूला

Published : Sep 27, 2019, 01:12 PM IST
आतंकवाद से निपटने के लिए ब्रिक्स देशों ने दिया ये नया फार्मूला

सार

 ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने हर रूप में आतंकवाद की कड़ी निंदा की और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक संधि (सीसीआईटी) को जल्द से जल्द अपनाने का आह्वान किया। 

न्यूयॉर्क. ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने हर रूप में आतंकवाद की कड़ी निंदा की और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक संधि (सीसीआईटी) को जल्द से जल्द अपनाने का आह्वान किया। ब्रिक्स देशों के विदेश/अंतरराष्ट्रीय संबंध मामलों के मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर गुरूवार को अपनी सालाना बैठक की। 2020 के आगामी अध्यक्ष के नाते रूस ने बैठक की अध्यक्षता की।

सीसीआईटी को जल्द से जल्द स्वीकार करें

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मंत्रियों ने हर रूप में आतंकवाद और उसके स्वरूप की निंदा की, चाहे इसे जो भी जहां कहीं भी अंजाम दे। उन्होंने इस बात पर पूरा विश्वास जताया कि आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी लड़ाई सुनिश्चित करने के लिये व्यापक दृष्टिकोण आवश्यक है।’’इसके अनुसार मंत्रियों ने अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में पुख्ता प्रयास का आह्वान किया तथा सीसीआईटी को जल्द से जल्द स्वीकार किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

अंतर ब्रिक्स गतिविधियों पर भी हुई चर्चा

राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक, वित्तीय और टिकाऊ विकास के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा में शामिल प्रमुख वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान के साथ अंतर-ब्रिक्स गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने जोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कार्य में 2019-2020 के लिये चयनित सदस्य दक्षिण अफ्रीका समेत ब्रिक्स देशों की भागीदारी शांति एवं सुरक्षा के मुद्दे पर निरंतर संवाद तथा सहयोग बनाये रखने का एक मूल्यवान अवसर है।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा