बच्चो में हेपेटाइटिस संक्रमण तेज, WHO ने चेताया, 3 दिनों में 74 केस से दहशत, कईयों का लीवर ट्रांसप्लांट

हेपेटाइटिस अब बच्चों को भी होने लगी है। अज्ञात सोर्स से हो रही इस बीमारी ने ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर बच्चों को संक्रमित कर दिया है। गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे इन बच्चों को लीवर ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ जा रही है। 

जिनेवा। बच्चों में अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस (Hepatitis of unknown origin) के मामलों में अचानक वृद्धि पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने चेतावनी दी है। ब्रिटेन (Britain) सहित कई देशों में बच्चों को हो रही इस गंभीर बीमारी की वजह से लीवर ट्रांसप्लांट (Liver transplant) तक करना पड़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि वह ब्रिटेन में दर्जनों बच्चों में अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के मामलों की निगरानी कर रहा था, जिनमें से कुछ को यकृत प्रत्यारोपण की आवश्यकता थी।

तीन दिनों में देशभर में 74 मामले

Latest Videos

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि ब्रिटेन ने शुरू में स्कॉटलैंड में गंभीर तीव्र हेपेटाइटिस के 10 मामलों की रिपोर्ट 5 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ को दी थी। इसके तीन दिन बाद देश भर में कुल 74 मामले दर्ज किए गए।

डब्ल्यूएचओ ने चेताया, बढ़ सकते हैं मामले

डब्ल्यूएचओ को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और मामले सामने आएंगे। डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि कुछ मामले इतने गंभीर थे कि मरीजों को विशेषज्ञ बच्चों के लीवर यूनिट में स्थानांतरित करना पड़ा, जबकि छह बच्चों का लीवर ट्रांसप्लांट हुआ। आयरलैंड में पांच से कम मामलों की पुष्टि हुई और स्पेन में तीन पुष्ट मामले सामने आए। हालांकि, कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।

दस साल से कम उम्र के बच्चों को हो रही बीमारी

संक्रमण मुख्य रूप से 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है और लक्षणों में पीलिया, दस्त, उल्टी और पेट दर्द शामिल हैं। ज्ञात हेपेटाइटिस वायरस, ए से ई तक, बच्चों में नहीं पाया गया है, इसलिए ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामान्य वायरस, या अन्य संभावित कारणों जैसे कोविड -19, संक्रमण या पर्यावरणीय कारकों के लिए एक लिंक की जांच की है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोविड -19 और / या सामान्य वायरस कई मामलों में पाए गए थे, लेकिन संक्रमण के विकास में उनकी भूमिका अभी तक स्पष्ट नहीं थी। विशेषज्ञों ने कोविड के वैक्सीन के साथ किसी भी संबंध से इनकार किया, जिनमें से कोई भी ब्रिटेन में पुष्टि किए गए मामलों में से किसी के लिए प्रशासित नहीं किया गया था।

एक सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा संस्था, यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी में क्लिनिकल ​​​​और इमरजिंग इंफेक्शन की निदेशक मीरा चंद ने कहा कि सामान्य स्वच्छता उपाय जैसे कि हाथ धोना कई संक्रमणों के प्रसार को कम करने में मदद करता है जिनकी हम जांच कर रहे हैं। उन्होंने माता-पिता और अभिभावकों से हेपेटाइटिस के लक्षणों के प्रति सतर्क रहने का भी आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें:

तो क्या एलन मस्क होंगे ट्विटर के नए मालिक, टेस्ला के सीईओ के प्रस्ताव पर सोशल मीडिया कंपनी करेगी सोच विचार

World War II के चार नाजी कैंपों से जीवित बचे 96 साल के बुजुर्ग की रूसी हमले में मौत, फ्लैट में मारे गए बोरिस

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए या नहीं? वैक्सीन को लेकर मन में उठ रहे हर सवाल का यहां जानिए जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts