पाकिस्तानी नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर बोले ब्रिटिश PM बोरिस, कहा - अधिकारों की गारंटी दें इमरान

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Borris Johnsan) ने बुधवार को संसद सत्र के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपने नागरिकों को मौलिक अधिकारों की गारंटी देने का आग्रह किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2020 10:05 AM IST

लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Borris Johnsan) ने बुधवार को संसद सत्र के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपने नागरिकों को मौलिक अधिकारों की गारंटी देने का आग्रह किया है। दरअसल, प्रधानमंत्री संसद के सदस्य इमरान अहमद खान के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। अहमद खान ने पूछा था कि क्या ब्रिटिश सरकार पाकिस्तान को यह स्पष्ट करेगी कि वहां सरकार समर्थित उत्पीड़न खत्म होना चाहिए।

इस सवाल के जवाब में जॉनसन ने कहा कि 'मैं अपने माननीय मित्र से उत्साहपूर्वक सहमत हूं और मैं उन्हें बता सकता हूं कि यही वजह है कि दक्षिण एशिया के मंत्री ने हाल ही में पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री के साथ इस मुद्दे को उठाया था। हमने पाकिस्तान सरकार से अपने सभी नागरिकों के मौलिक अधिकारों की गारंटी देने का आग्रह किया है।'

Latest Videos

पाकिस्तान में अहमदी नागरिक की हुई थी हत्या

अहमद खान ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश सही ढंग से कोविड-19 से लड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है तब उसे मानवीय अन्याय और सताए गए अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने रविवार को पाकिस्तान के पेशावर में एक अहमदी नागरिक की बर्बर हत्या का जिक्र किया।

पाक में चौथे अहमदी की हुई हत्या

सवाल के दौरान अहमद खान ने बताया कि रविवार को 82 वर्षीय महबूब अहमद खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हाल ही में पेशावर में मारे गए चौथे अहमदी थे। उसने पाकिस्तानी कानून के तहत अपराध किया था? वह खुद को अहमदी मुस्लिम कहते थे जिनका पंथ 'सभी के लिए प्यार, किसी के लिए नफरत नहीं' है। क्या मेरे माननीय मित्र मुझसे सहमत हैं कि पाकिस्तान में नफरत सड़कों पर खत्म की जाती है। ब्रिटिश सरकार को पाकिस्तान को स्पष्ट करना चाहिए कि सरकार समर्थित उत्पीड़न समाप्त होना चाहिए?'

गौरतलब है कि अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को लेकर पाकिस्तान कई बार आलोचनाओं का शिकार हो चुका है। वहां अल्पसंख्यकों के सरकारी अधिकारियों के हाथों उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं। कई देश अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर उसे लताड़ चुके हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?