90 मिनट में शख्स को पिला दिया 22 से ज्यादा शराब के मौत वाले शॉट, स्ट्रिप क्लब में खेला जाता था खतरनाक खेल

Published : Apr 19, 2023, 12:36 PM ISTUpdated : Apr 19, 2023, 12:44 PM IST
countries consuming most alchohol4

सार

पौलेंड घूमने आए एक ब्रिटिश शख्स को स्ट्रिप क्लब के स्टाफ ने 90 मिनट में 22 से ज्यादा शराब की शॉट दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।

वॉरसॉ: पौलेंड घूमने आए एक ब्रिटिश शख्स की स्ट्रिप क्लब में जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक क्लब के स्टाफ ने कथित तौर पर उन्हें जमकर शराब पिलाई, जिससे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। कहा जा रहा है कि स्टाफ ने उन्हें जहरीली शराब परोसी थी और 90 मिनट में 22 से ज्यादा शॉट दिए गए थे। इसके बाद क्लब के कर्मचारियों ने उनसे 2,200 पोलिश ज्लॉटी (42,816 रुपये) भी लूट लिए।

मृतक के पहचान ब्रिटेन के मार्क सी के रूप में हुई थी। वह क्राको के एक वाइल्ड नाइट क्लब में एक दोस्त के साथ पहुंचे थे। नाइट क्लब में जाने से पहले भी वह नशे में थे। जांचकर्ताओं के मुताबिक, मार्क ने क्लब में ड्रिंक लेने से मना कर दिया था, लेकिन स्टाफ के सदस्यों ने उन्हें और शॉट्स लेने के लिए राजी किया। उन्हें शराब के लगभग दो दर्जन शॉट दिए गए थे, जिससे बाद में उनकी मौत हो गई।

नहीं मिली चिकित्सा

पोलिश अधिकारियों के अनुसार उनकी मौत के समय उनके ब्लड में अल्कोहल की मात्रा कम से कम 0.4 प्रतिशत थी। इसमें से कम से कम जहरीली शराब की मात्रा 0.3 प्रतिशत होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है कि शख्स को जहरीली शराब दी गई थी। साथ ही उसे चिकित्सा सहायता नहीं दी गई थी।

58 लोगों पर आरोप

बता दें यह घटना साल 2017 में हुई थी और हाल ही पोलिश की पुलिस द्वारा नाइट क्लबों पर छापेमारी के दौरान या मामला सामने आया था। पुलिस ने इसे लेकर 58 लोगों को आरोपी माना है। उन्होंने 700 से अधिक आपराधिक आरोप भी दायर किए हैं।

पैसे लूटने के लिए चलाते थे रैकेट

वहीं, पोलिश सेंट्रल पुलिस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CBSP) ने कहा कि क्लब एक रैकेट चलाता था, जिसमें वे ग्राहकों को उनके पैसे लूटने से पहले शराब पिलाते थे। सीबीएसपी ने स्पष्ट किया कि समूह ने पीड़ित की मानसिक और शारीरिक स्थिति का लाभ उठाया और क्लब में कथित रूप से दी जाने वाली वस्तुओं और सर्विस के लिए पेमेंट कार्ड या अन्य फाइनेंशियल सोर्स का उपयोग करके लेनदेन किया था।

कितनी होती है सजा?

1818 की दंड संहिता के अनुसार पौलेंड में हत्या करने वाले के तलवार से सिर काटकर या फांसी लगाकर फांसी दी जाती थी। यह दंड संहिता 1867 में रूस में इंटिग्रेशन तक लागू थी। 1918 में स्वतंत्रता हासिल करने के बाद भी पोलिश कानून में हत्या के आरोप में मौत की सजा का प्रावधान रखा गया है।

यह भी पढ़ें- 350 साल पहले का वह तूफान जिसने समलैंगिकता को बना दिया था जुर्म, पढ़ें वो कहानी...

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर टशन, भयानक फायरिंग में 4 नागरिक की मौत
ट्रंप की नई NSS: आखिर भारत क्यों बन गया US की सबसे बड़ी जरूरत? चीन का डर या फिर कोई और गेम!