BTS NEWS: फिर सुर्खियों में बीटीएस सिंगर जिन, फोटो ने कर दी फैन की मदद

बीटीएस मेंबर जिन मौजूदा वक्त में आर्मी में हैं, लेकिन उनकी फैन-फालोइंग में कोई कमी नहीं आई है। जिन एक बार फिर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। उनकी फोटो की मदद से जिन की प्रशंसक का फोन लुटने से बच गया।

Anshika Tiwari | Published : Jul 19, 2023 9:35 AM IST / Updated: Jul 19 2023, 03:43 PM IST

ब्राजील. कोरियन म्यूजिक बैंड बीटीएस (BTS) दुनिया के सबसे फेमस और पसंदीदा म्यूजिक ब्रांड के तौर पर जाना जाता है। विश्वभर में BTS का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है और उनकी फैन-फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है। फैंस ग्रुप के सदस्यों की झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में एक ऐसी घटना सामने आई जिसे सुन हर कोई दंग रह गया। BTS ग्रुप के फेमस सिंगर किन सोकजिन की फोटो ने ब्राजील में रहने वाली उनकी एक फैन की मदद की। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्राजील के कूर्टिबा स्थित मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में 21 वर्षीय प्रशंसक बस में चढ़ रही थी। उसी दौरान एक चोर ने उसका फोन छीन लिया लेकिन जैसे ही चोर की नजरें फोन पर लगी फोटो पर पड़ी तो वह हक्का-बक्का रह गया। दरअसल, फोन के कवर पर आर्मी ड्रेस में सिंगर जिन की तस्वीर लगी थी जिसे देखकर वह डर गया और उसने सोचा, तस्वीर युवती के प्रेमी की है जो आर्मी में है। इसके बाद चोर ने बिना कुछ कहे युवती का फोन वापस कर दिया और मौके से भाग गया। वहीं इस घटना के बाद युवती ने अप्रत्यक्ष रूप से उसकी मदद करने के लिए जिन का शुक्रिया कहा है।

Latest Videos

 

 

BTS ग्रुप के सबसे पुराने मेंबर हैं जिन

गौरतलब है, जिन बीटीएस ग्रुप के सबसे पुराने मेंबर हैं। साल 2022 में उन्होंने म्यूजिक करियर को विराम देते हुए आर्मी में शामिल होने का फैसला लिया। 18 महीने की इस ट्रेनिंग में जिन छह महीने पहले ही पूरा कर चुके हैं। कोरिया के नियमों के मुताबिक, बड़ी-बड़ी हस्तियों को भी आर्मी ट्रेनिंग का हिस्सा बनना अनिवार्य है, इसलिए सिंगर जिन ने भी ट्रेनिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बता दें, उन्होंने आर्मी ज्वाइन करने से पहले अपना सॉन्ग 'एस्ट्रोनॉट' जारी किया जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: रामनगरी अयोध्या में शुरू हुई भव्य शोभायात्रा, देखें Photos
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
राम आएंगे... दीपों से जगमग होगी अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक 500 साल बाद होगी ऐतिहासिक दिवाली
Diwali 2024: दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी!