इमरान खान की नैया डुबोने में इस महिला का बड़ा हाथ, पति के साथ मिलकर पाकिस्तान को लगाया करोड़ों का चूना

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने तोशखाना केस में इमरान खान को 5 साल के लिए अयोग्य करार दिया है। इसके साथ ही उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। इमरान खान पर बुशरा बीबी के साथ मिलकर विदेशों से मिले उपहारों को चुराने और उन्हें बेचने के आरोप लगे हैं। आखिर कौन है बुशरा बीवी? जानते हैं। 

Who is Bushra Bibi: पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने तोशखाना केस में इमरान खान को 5 साल के लिए अयोग्य करार दिया है। इसके साथ ही उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। इमरान खान पर पत्नी बुशरा बीबी के साथ मिलकर विदेशों से मिले उपहारों को चुराने और उन्हें बेचने के आरोप लगे हैं। अगर दोष साबित हो जाते हैं तो इमरान खान को जेल की हवा भी खानी पड़ेगी। आखिर कौन हैं बुशरा बीवी, जिन्होंने न सिर्फ इमरान खान को डुबो दिया, बल्कि पाकिस्तान को भी करोड़ों का चूना लगाया है। 

कौन हैं बुशरा बीवी? 
बुशरा बीबी उर्फ पिंकी पीरनी का जन्म 16 अगस्त, 1974 को पाकिस्तान में लाहौर से 250 किलोमीटर दूर पाकपट्टन शहर में हुआ था। वो पाकिस्तान के पंजाब में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माने जाने वाले वट्टू खानदान से ताल्लुक रखती हैं। पाकपट्टन शहर सूफी संत बाबा फरीद की दरगाह के लिए मशहूर है। इमरान खान से बुशरा की पहली मुलाकात भी बाबा फरीद की दरगाह पर ही हुई थी। 

Latest Videos

7 साल पहले इमरान से मिली थी बुशरा बीवी : 
बुशरा बीबी और इमरान खान की पहली मुलाकात 2015 में बाबा फरीद की दरगाह पर हुई थी। इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका परिचय बुशरा की बहन मरियम रियाज वट्टू ने कराया था, जो कि उनकी पार्टी PTI की सदस्य हैं। बुशरा सूफी मत को मानने वाली रही हैं और उन्हें कई लोग पिंकी पीरनी (पवित्र महिला) भी कहते हैं। इमरान खान को बुशरा के सूफीवाद से जुड़ाव ने धीरे-धीरे अपनी ओर खींचा। 

बुशरा बीबी से राजनीतिक सलाह लेते थे इमरान : 
बुशरा पर इमरान का यकीन 2015 में तब और बढ़ गया जब लोधरान उपचुनावों को लेकर उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार ने वहां जीत दर्ज की। इसके बाद तो इमरान खान नियमित रूप से बुशरा से सलाह लेने उनके घर जाने लगे। यहां तक कि प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान की सरकार में टॉप ब्यूरोक्रेसी पर होने वाली नियुक्तियों तक में बुशरा का ही हाथ होता था।

बुशरा का चेहरा देखे बिना कर ली शादी : 
इमरान खान के मुताबिक, वो बुशरा से इस कदर प्रभावित थे कि उन्होंने चेहरा देखे बिना ही बुशरा से शादी कर ली। दरअसल, वो जब भी बुशरा से मिलते थे वो हमेशा नकाब में ही रहती थीं। हालांकि, शादी से पहले उन्होंने बुशरा के घर पर उनकी एक पुरानी तस्वीर जरूर देखी थी।

पहले अपनी बहन या बेटी से इमरान की शादी चाहती थीं बुशरा : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुशरा को एक बार सपना आया कि अगर इमरान की शादी उनके परिवार में हो जाए तो वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इसके बाद बुशरा ने इमरान खान की शादी पहले अपनी बहन और उसके बाद बेटी से कराने की कोशिश की। हालांकि, इमरान इसके लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद पहले से शादीशुदा बुशरा बीबी ने खुद ही अपने पहले पति को तलाक लेकर इमरान खान से शादी कर ली। बुशरा ने 2017 में पहले पति से तलाक लिया था। इसके बाद 18 फरवरी, 2018 को 66 साल के इमरान से दूसरी शादी कर ली।

पहले पति से बुशरा बीबी के 5 बच्चे : 
इमरान खान से शादी के पहले बुशरा बीबी ने खावर मनेका से शादी की थी। मनेका पाकिस्तान का एक रसूखदार जमींदार परिवार है। खावर मनेका सीनियर कस्टम अधिकारी थे, जो बेनजीर भुट्टो सरकार में मंत्री रहे गुलाम मोहम्मद मनेका के बेटे हैं। बुशरा शुरू में मॉर्डर्न विचारों की थीं, लेकिन बाद में सूफीवाद की ओर मुड़ गईं। पहले पति से बुशरा के 5 बच्चे तीन बेटियां और दो बेटे हैं। 

बुशरा पर काला जादू करने के आरोप : 
कहा जाता है कि बुशरा के पास रुहानी ताकत है। इसके अलावा बुशरा पर काला जादू और टोने-टोटके करने के आरोप भी लगते रहे हैं। ये भी दावा किया जाता है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं, जिनसे वो अपनी इच्छाएं पूरी करवाती हैं और इसके बदले में उन जिन्नों को पका हुआ मांस खिलाती हैं। इतना ही नहीं, बुशरा पर इमरान की सत्ता बचाने के लिए अपने घर पर जिंदा मुर्गे जलाने के आरोप भी लग चुके हैं।

 

इमरान की पार्टी में मिला ‘गॉडमदर’ का दर्जा : 
कहा जाता है कि बुशरा बीबी से इमरान खान इस कदर प्रभावित हैं कि उनकी पार्टी PTI में उन्हें ‘गॉडमदर’ का दर्जा दिया जा चुका है। इतना ही नहीं, बुशरा बीबी ने एक बार 20 पाकिस्तानी अधिकारियों का ट्रांसफर सिर्फ इसलिए कर दिया था क्योंकि उन्होंने उनके लिए दरवाजा खोलने में थोड़ी देर लगा दी थी। कहा तो ये भी जा रहा है कि बुशरा ने PTI में अपना एक अलग धड़ा बना लिया है और कई लोग उनके समर्थन में हैं। 

ये भी देखें : 

तोशखाना केस : 8.5 Cr की घड़ी, सोने की AK-47 सहित करोड़ों के गिफ्ट को इमरान खान ने औने-पौने दामों में बेचा

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!