California Snow storm: अमेरिका के 13 शहरों में इमरजेंसी, कम से कम 9 लोगों की मौतें, बर्फ के तूफान की वजह से 10 लाख लोग अंधेरे में...
California Snow storm: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बर्फीले तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तूफान के चलते 13 शहरों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। इस तबाही में 9 लोगों की जान चली गई है। तूफान में घिरे 100 से अधिक को रेस्क्यू किया जा चुका है।
कैलिफोर्निया के 13 शहरों में बर्फीले तूफान का सबसे अधिक असर है। स्नोफॉल की वजह से 70 हजार से अधिक घरों में ब्लैक आउट है। लोग अंधेरे में जीवन काटने को मजबूर हैं।
तूफान की वजह से प्रमुख सड़कें वगैरह बर्फ की वजह से बंद हो चुके हैं। सार्वजनिक पार्क आदि को भी बंद कर दिया गया है। लोग घरों में पैक हैं।
कैलिफोर्निया में हेस्पेरिया शहर के पास हाइवे 138 के चारों ओर पेड़ और बर्फ की वजह जगह-जगह रोड ब्लॉक हो गया है। इसी तरह लांस एंजिल्स में स्नोफॉल की वजह से हाइवे 39 को बंद कर दिया गया है।
बर्फबारी की वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इस वजह से खाने-पीने के सामानों का भी संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों को आवश्यक दवाइयों के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। एक अनुमान के मुताबिक बर्फबारी व तूफान की वजह से दस लाख से अधिक लोग परेशानी में हैं।
मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में 18-24 इंच बर्फबारी का अनुमान लगाया है। कैलिफोर्निया में इस हफ्ते रिकॉर्ड बारिश हुई है। जबकि दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी के चलते कैलिफोर्निया में सूखे की समस्या से राहत मिली है।
अमेरिका के नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने गुरुवार को ड्रॉट मैप जारी किया था। इसके मुताबिक कैलिफोर्निया का करीब 17% इलाका सूखा नहीं था जबकि बाकी बचे इलाके के एक-तिहाई हिस्से को भी सूखा घोषित नहीं किया गया।