खालिस्तानी आतंकी के वीडियो की जांच कर रही कनाडा पुलिस, मंत्री ने कहा- "गंभीरता से लेते हैं हर धमकी"

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) ने वीडियो जारी कर एयर इंडिया के विमान को उड़ान की धमकी दी थी। कनाडाई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

 

ओटावा। कनाडा की केंद्रीय पुलिस (रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस) खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून के धमकी भरे वीडियो की जांच कर रही है। पन्नून ने एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी थी।

पन्नून का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया था। इसमें वह 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया के विमान में सवार नहीं होने की बात कह रहा है। गुरुवार को इस संबंध में कनाडा के परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि हम हर धमकी को गंभीरता से लेते हैं। विशेष रूप से तब जब मामला एयरलाइन से जुड़ा हो।

Latest Videos

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस कर रही मामले की जांच

मंत्री ने बताया कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले सप्ताह एक वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नून दिख रहा था। वीडियो में उसने सिखों को चेतावनी दी, "19 नवंबर के बाद एयर इंडिया में उड़ान नहीं भरें। आपकी जान खतरे में पड़ सकती है।"

पन्नून ने कनाडा की मीडिया से कहा कि यह धमकी नहीं थी। यह भारतीय बिजनेस का बाइकॉट करने के लिए आह्वान था। दरअसल, कनाडा में करीब 7.70 लाख सिख रहते हैं। वे कनाडा की कुल आबादी का करीब दो फीसदी हैं।

यह भी पढ़ें- India Canada Visa: भारत ने शुरू की वीजा सर्विस, कनाडा के लोगों को 4 कैटेगरी में मिलेगा वीजा

जस्टिन ट्रूडो के बायन के बाद से खराब है भारत और कनाडा के रिश्ते

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय एजेंसियों के हाथ होने के आरोप लगाए थे। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए हैं। भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा देना बंद कर दिया था। काफी समय बाद वीजा सेवा फिर से शुरू की गई। भारत ने कनाडा के 41 राजनयिकों को निकाल दिया था। निज्जर की हत्या 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में गुरुद्वारा के बाहर की गई थी।

यह भी पढ़ें- कनाडा: विपक्ष के नेता बोले मैं PM बना तो भारत के साथ होंगे अच्छे रिश्ते, ट्रूडो को लेकर कही ये बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi