Canada के मंदिरों में उपद्रवी लगातार कर रहे हैं तोड़फोड़-लूटपाट, पूजास्थलों के पुजारी-भक्त दहशत में

सिक्योरिटी कैमरा की तस्वीरों के अनुसार, इनमें से प्रत्येक ब्रेक-इन में दो व्यक्ति शामिल हैं और ये घटनाएं 2 से 3 बजे के बीच हुई हैं। घुसपैठियों की तस्वीरों को देखें तो वे एक बैकपैक के साथ विंटर गियर लिए हुए नकाबपोश हैं, और वे मंदिर परिसर के भीतर काफी समय बिताते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 2:37 PM IST

टोरंटो। कनाडा के मंदिरों को निशाना बनाया गया है। ग्रेटर टोरंटो एरिया में दस दिनों में आधा दर्जन मंदिरों में तोड़फोड़ की गई। उपद्रवियों ने दान-पेटियों से कैश चुराने के साथ साथ मूर्तियों पर सजाई गई ज्वेलरी को भी चुरा लिया है। चोरी-तोड़फोड़ और मारपीट की इन घटनाओं के बाद ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में मंदिरों के पुजारियों और भक्तों में डर की स्थिति है।

15 जनवरी को ब्रैम्पटन के हनुमान मंदिर में हुई थी तोड़फोड़

Latest Videos

कनाडा के मंदिरों को निशाना बनाने की घटनाओं की शुरूआत बीते 15 जनवरी से हुई। 15 जनवरी को जीटीए शहर ब्रैम्पटन में श्री हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ की कोशिश की गई। इस मंदिर में तोड़फोड़ के बाद बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए। 25 जनवरी को, ब्रैम्पटन में एक और मंदिर, मां चिंतपूर्णी मंदिर को तोड़ दिया गया था। इसके बाद गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर (दोनों ब्रैम्पटन में) में भी उत्पात मचाया। उन्होंने मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर और हैमिल्टन समाज मंदिर में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया।

मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर (HHC) में, यह घटना 30 जनवरी को हुई, जब दो व्यक्तियों ने सेंटर में घुसपैठ कर दान पेटियों और मुख्य कार्यालय में तोड़फोड़ को अंजाम दिया। मंदिर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "इस घटना से श्रद्धालु और पुजारी आहत हैं।"

सिक्योरिटी कैमरा की तस्वीरों के अनुसार, इनमें से प्रत्येक ब्रेक-इन में दो व्यक्ति शामिल हैं और ये घटनाएं 2 से 3 बजे के बीच हुई हैं। घुसपैठियों की तस्वीरों को देखें तो वे एक बैकपैक के साथ विंटर गियर लिए हुए नकाबपोश हैं, और वे मंदिर परिसर के भीतर काफी समय बिताते हैं, दान पेटी में नकदी या देवी-देवताओं की मूर्तियों पर से आभूषण जैसे अन्य कीमती सामान की तलाश करते दिखते हैं। 
मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पील पुलिस ने हिंदू विरासत केंद्र को पुष्टि की है कि यह वही व्यक्तियों का समूह है जो सुबह-सुबह मंदिरों में घुस रहे हैं।

मंदिर ने सुरक्षा बढ़ा दी है और स्वयंसेवकों ने परिसर की सुरक्षा के लिए नाइट शिफ्ट शुरू कर दी है। बयान में कहा गया कि पुलिस ने मंदिर के चारों ओर गश्त बढ़ाने का भी वादा किया है। मंदिरों में बड़ी संख्या में तोड़फोड़ से समुदाय बहुत हैरान और स्तब्ध है।

Read this also:

बैंकाक में Australia Embassy में महिलाओं के बाथरूम में स्पाई कैमरा से हड़कंप

US ने ईरान को Nuclear Deal 2015 को बचाने के लिए दी बड़ी राहत, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने लादे थे कई प्रतिबंध

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता