वर्ल्ड डेस्क। कनाडा पुलिस ने पिछले सप्ताह ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में एक हिंदू मंदिर पर हुए हमले के मास्टरमाइंड 35 साल के इंद्रजीत गोसल को गिरफ्तार किया है। वह कनाडा में तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह का मुख्य आयोजक है।
पील रीजनल पुलिस (पीआरपी) ने बताया कि ब्रैम्पटन में रहने वाले इंद्रजीत गोसल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे शर्तों के तहत रिहा किया गया। उसे ब्रैम्पटन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश होना है।
3 नवंबर को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी चरमपंथियों ने हमला किया था। चरमपंथियों ने लाठी डंडे से हिंदू श्रद्धालुओं की पिटाई की थी। इस पूरी घटना के केंद्र में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के समन्वयक इंद्रजीत गोसल था। SFJ भारत में प्रतिबंधित समूह है।
कौन है इंद्रजीत गोसल?
जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या की गई थी। इसके बाद इंद्रजीत गोसल ने सिख फॉर जस्टिस के मुख्य कनाडाई आयोजक के रूप में हरदीप सिंह की जगह ली। उसे SJF के महाधिवक्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू का लेफ्टिनेंट माना जाता है। पन्नू को भारत ने आतंकवादी घोषित किया है।
गोसल कनाडा में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने वाला मुख्य व्यक्ति है। उसे 8 नवंबर को हिंदू सभा मंदिर में प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किया गया था। यहां खालिस्तानी चरमपंथियों ने हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला किया था। इसके बाद गोर रोड पर हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया था। लोगों ने झंडों और डंडों को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था।
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से खराब हैं भारत-कनाडा के संबंध
पिछले साल 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई थी। इसके बाद गोसल ने जनमत संग्रह के मुख्य कनाडाई आयोजक के रूप में पदभार संभाला था।
निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के संबंध खराब हो गए हैं। 3 नवंबर को हिंदू मंदिर पर हुए हमले से भारतीय-कनाडाई समुदाय स्तब्ध रह गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्रूडो और कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे सहित कई अन्य लोगों ने इसकी निंदा की थी।