डोनाल्ड ने जीता चुनाव तो रूसी टीवी ने दिखाई मेलानिया ट्रम्प की नग्न तस्वीरें

रूस के एक सरकारी टीवी चैनल ने ट्रंप की जीत के बाद मेलानिया की नग्न तस्वीरें दिखाकर हंगामा खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हरकत पर शर्मिंदगी जताई है।

वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की। इसके बाद मंगलवार को रूस के एक सरकारी मीडिया आउटलेट ने लाइव टेलीविजन पर मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें दिखाईं। रूसी मीडिया मॉनिटर क्रिएटर जूलिया डेविस द्वारा एक्स पर शेयर की गई क्लिप के अनुसार ट्रम्प की पत्नी की अश्लील तस्वीरें रूस-1 नेटवर्क के 60 मिनट पर दिखाई गईं।

रूस टीवी ने बताया कि उसने मेलानिया की तस्वीरें उनके पति के फिर से चुनाव जीतने के सम्मान में प्रसारित की हैं। अब वायरल हो रही न्यूज क्लिप की शुरुआत एंकर येवगेनी पोपोव के यह कहने से होती है कि पूर्व प्रथम महिला व्हाइट हाउस में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इससे पहले मेलानिया के 2000 GQ न्यूड फोटोशूट की कई तस्वीरें स्क्रीन पर दिखाई दीं। तस्वीरों को जूम इन कर पोपोव ने कहा, "यहां देखें कि वर्ष 2000 में मेलानिया कैसी दिखती थीं।"

Latest Videos

ट्रम्प के बोइंग 727 में ली गई थीं मेलानिया की नग्न तस्वीरें

रूसी एंकर ने मेलानिया की हर तस्वीर पर विस्तार से बात की। उसने कहा, "भविष्य की प्रथम महिला एक नाइटगाउन में फर के ऊपर लेटी हुई हैं।" उन्होंने मेलानिया की एक निजी विमान के पास और विमान में सेक्सी तस्वीरें दिखाईं। यूएस सन के अनुसार, मेलानिया की नग्न तस्वीरें 2000 में ट्रम्प के बोइंग 727 में ली गई थीं।

मेलानिया की तस्वीरें दिखाने से सोशल मीडिया पर फैला आक्रोश

रूसी टीवी पर मेलानिया की तस्वीरें दिखाने के चलते सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है। कई अमेरिकियों ने इससे शर्मिंदगी महसूस की है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "रूस हम पर हंस रहा है।" दूसरे यूजर ने कहा, "वे टीएफजी और उनकी पत्नी का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्हें बता रहे हैं कि वे उनके अधीन हैं।"। तीसरे यूजर ने लिखा, “यह बहुत शर्मनाक है।”

बता दें कि सितंबर में मेलानिया ने अपनी नई किताब का प्रचार करते हुए अपनी नग्न तस्वीरों का बचाव किया था। उन्होंने कहा था, "मैं अपने न्यूड मॉडलिंग वर्क के पीछे गर्व से क्यों खड़ी हूं? सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि मीडिया ने फैशन फोटो शूट में इंसान रूप के मेरे उत्सव की जांच क्यों की है? क्या हम अब मानव शरीर की सुंदरता की सराहना करने में सक्षम नहीं हैं? महान कलाकारों ने मानव आकृति का सम्मान किया है। हमें अपने शरीर का सम्मान करना चाहिए।"

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat