अनजान कॉल बदल सकता था किस्मत, जानें कैसे महिला के हाथ से निकल गए करोड़ों

Published : Jan 21, 2025, 01:25 PM IST
अनजान कॉल बदल सकता था किस्मत, जानें कैसे महिला के हाथ से निकल गए करोड़ों

सार

कनाडा की एक महिला को अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उन्हें विरासत में करोड़ों की संपत्ति मिली है। लेकिन, स्कैम के डर से उन्होंने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया।

अक्सर कहा जाता है कि अनजान नंबर से आने वाले कॉल से सावधान रहें। आजकल बहुत से स्कैम चल रहे हैं। लेकिन, इस डर से अगर किस्मत में लिखी दौलत हाथ से निकल जाए तो? ऐसा ही कुछ हुआ कनाडा की एक महिला के साथ, जिसके करोड़ों रुपये मिलते-मिलते रह गए। 

कनाडा की रहने वाली लॉरेन गेसल को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उनके चाचा की £400,000 (लगभग 4.22 करोड़ रुपये) की संपत्ति उन्हें विरासत में मिली है। 

साठ वर्षीय लॉरेन गेसल को यूके के एक नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने बताया कि 2021 सितंबर में लॉरेन की मां के एक अंग्रेज चचेरे भाई का निधन हो गया था और उनके नाम पर 400,000 पाउंड कीमत का एक घर था। कॉलर ने यह भी बताया कि लॉरेन ही उसकी एकमात्र उत्तराधिकारी हैं। कॉल करने वालों ने बताया कि लॉरेन के चाचा रेमंड का निधन हो गया था और उन्होंने कभी शादी नहीं की थी और उनके कोई बच्चे भी नहीं थे। 

रेमंड ने एयरलाइन में काम करते हुए दो बेडरूम का घर खरीदा था। उनके निधन के बाद, उनके कोई करीबी रिश्तेदार नहीं थे जो संपत्ति का दावा कर सकें। इसलिए एजेंसी ने लॉरेन को असली उत्तराधिकारी मानकर उसे फोन किया। 

हालांकि, लॉरेन को लगा कि यह कॉल एक वित्तीय घोटाले का हिस्सा है। लॉरेन के बेटे ने भी उससे यही कहा। इतना ही नहीं, लॉरेन इस चाचा को जानती तक नहीं थी। लेकिन, एजेंसी द्वारा सभी सबूत देने के बाद, लॉरेन को एहसास हुआ कि वह वास्तव में उसका चाचा था और संपत्ति उसकी थी। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Trump BBC Lawsuit: ट्रंप ने BBC पर अचानक मुकदमे का ऐलान क्यों किया? जानिए वजह
Mexico Small Plane Crash: 7 की मौत, इमरजेंसी लैंडिंग क्यों बन गई मौत की वजह?