इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर, जानें समझौते की 10 बड़ी बातें

इज़राइल और हिज़्बुल्लाह के बीच चली आ रही जंग अब थमने के आसार दिख रहे हैं। दोनों के बीच दो महीने का सीजफायर समझौता हुआ है। बता दें कि इस युद्ध में लेबनान में अब तक 3800 मौतें और 16 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 

Israel-Hezbollah Ceasefire: इजराइल ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर किया है। इसके बाद माना जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से चल रही जंग थम जाएगी। इजराइल की वॉर कैबिनेट ने इस सीजफायर डील को 60 दिनों यानी दो महीने के लिए मंजूरी दी है। इस संघर्षविराम समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- मिडिल ईस्ट से अच्छी खबर आ रही है। मैंने इजराइल और लेबनान के प्रधानमंत्रियों से बात की है। दोनों संघर्ष खत्म करने के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को मानने पर राजी हो गए हैं। बता दें कि इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से चली आ रही जंग में अब तक लेबनान में ही 3800 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 16 हजार से ज्यादा घायल हैं। बता दें कि

इजराइल-हिजबुल्लाह सीजफायर की 10 बड़ी बातें

नेतन्याहू ने आखिर क्यों किया सीजफायर समझौता

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर की मंजूरी से पहले एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें उन्होंने हिजबुल्लाह के साथ इस समझौते की वजह बताईं। नेतन्याहू ने कहा कि उनका फोकस अब ईरान पर रहेगा। इसके साथ ही वो लंबी लड़ाई के बाद अपने थके हुए सैनिकों को आराम देना चाहते हैं। साथ ही इस समझौते के पीछे उनका मकसद हमास को अकेला करना भी है। हमास अभी तक हिजबुल्लाह के भरोसे चल रहा था। उसे भरोसा था कि लड़ाई में वो उसका साथ जरूर देगा। लेकिन अब हमने उसे अलग-थलग कर दिया है। इससे हमें बंधकों को छुड़ाने में मदद मिलेगी।

Latest Videos

सीजफायर के कुछ घंटों पहले ही इजराइल ने मारे 10 लोग

सीजफायर के ऐलान से कुछ घंटों पहले ही इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 250 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं। बता दें कि इजराइल ने 27 सितंबर को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को उसी के हेडक्वार्टर में बम से हमला कर खत्म किया था। इसके बाद इजराइली सेना ने 1 अक्टूबर से लेबनान के अंदर घुसकर हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

ये भी देखें: 

गाजा का 'लादेन' ढेर, इजराइल का बदला पूरा...क्यों कहलाता था खान यूनिस का कसाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस