
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी घटिया सोच का प्रमाण दिया है। मौका था चंद्रयान-2 के लैंडर का चांद की सतह पर उतरने का, इसी बीच चंद्रयान-2 का इसरो कंट्रोल सेंटर से संपर्क टूट गया, जिसके बाद पाकिसतान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर फवाद चौधरी ने दो ट्वीट किये जिसमें उन्होंने लिखा, "सो जा भाई, मून की जगह मुंबई में उतर गया खिलौना।"
जब पाक मंत्री को पड़ी गालियां
फवाद के इस ट्वीट के बाद से यूजर्स उन्हें ट्विटर पर जमकर लताड़ा और खूब गालियां दी। जिसके बाद पाक मंत्री ने एक और ट्वीट किया और लिखा, "भारतीय ट्रोलर्स की प्रतिक्रिया देखकर आश्चर्य हो रहा है, वे मुझे ऐसे गाली दे रहें हैं जैसे मैंने ही चंद्रमा मिशन को फेल कर दिया, भाई हमने कहा था 900 करोड़ लगाओ इन नालायकों पर? अब सब्र करो और सोने की कोशिश करो।
पाकिस्तान में भी ट्रोल हुए फवाद
पीएम ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के चीफ के सिवन ने इस बात की पुष्टी की है कि चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर चांद की सतह से महज 2.1 किलोमीटर की दूरी पर ही का इसरो से संपर्क टूट गया। जिसके बाद पीएम मोदी ने वैज्ञानिको का हौसला बढ़ाते हुए कहा, "जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, हमारी यात्रा जारी रहेगी।"
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।