
Chandrayaan-3: भारत के 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों के साथ चंद्रयान-3 चांद के सफर पर निकल चुका है। वैश्विक जगत भी खुश है। आस्ट्रेलिया के आकाश से रात के समय चंद्रयान-3 की मनमोहक फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो को एमआईटी के जीसी एस्ट्रोनॉमी के एस्ट्रोनॉमिस्ट डायलन ओ'डॉनेल ने क्लिक किया है। डायलन ओ'डॉनेल ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर चंद्रयान-3 के लांचिंग को लाइव देखा था। इसके आधा घंटा बाद वह रात में अपने देश में आसमान की रोचक तस्वीरें लेने में कामयाब रहे। उन्होंने लिखा कि उन्होंने फोटोज तब क्लिक की जब यह उनके घर के ऊपर से गुजर रहा था।
फोटो की कलात्मकता देखने लायक
फोटो को बेहद शानदार ढंग से क्लिक किया गया है। तस्वीर में नीला रंग, टिमटिमाते तारों का बैकग्राउंड, चंद्र मिशन के लिए यात्रा को मोहक बना रहा है। तस्वीर इस ढंग से ली गई है कि उसमें एक पेड़ की टहनियों ने कलात्मक स्पर्श जोड़ दिया है। इसे ट्वीटर पर 740 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से चंद्र मिशन के लिए चंद्रयान-3 लांचिंग के ठीक आधे घंटे बाद डायलन ओ'डॉनेल ने इस असाधारण शॉट को कुशलता से क्लिक किया।
फोटो शेयर करते हुए डायलन ने ट्वीट किया, "अभी भारत की अंतरिक्ष एजेंसी को YT पर अपना चंद्रमा रॉकेट लॉन्च करते हुए देखा, और फिर 30 मिनट बाद मेरे घर के ऊपर से उड़ान भरी! बधाई हो @isro! उम्मीद है, आप लैंडिंग में सफल रहेंगे ।" सोशल मीडिया पर यूजर शानदार कमेंट कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।