पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शेयर किया खास वीडियो, कहा- 'भारत के योगदान को देता हूं सलामी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13-14 जुलाई को फ्रांस की दो दिन की यात्रा की। वह बैस्टिल डे परेड के मुख्य अतिथि थे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने पीएम की यात्रा के एक खास वीडियो को शेयर किया है।

पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा (PM Modi France visit) पर आधारित एक खास वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, "भारतीय लोगों के प्रति, विश्वास और मित्रता।"

1 मिनट 47 सेकंड के वीडियो में पेरिस में बैस्टिल डे परेड (Bastille Day parade) में भारतीय बलों की भागीदारी के अलावा, पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर प्राप्त करते दिखाया गया है। यह फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान है। इसकी शुरुआत नेपोलियन प्रथम ने की थी।

Latest Videos

 

 

नरेंद्र मोदी बोले- यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान

वीडियो में सम्मान देते समय मैक्रॉन कहते हैं, "फ्रांसीसी गणराज्य के नाम पर हम आपको लीजन ऑफ ऑनर के सम्मान में उच्चतम स्थान देते हैं।" इसपर नरेंद्र मोदी कहते हैं, "यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि मेरे 140 करोड़ भारतीयों के लिए भी है। इसलिए यह वास्तव में एक महान सम्मान है। मैं बहुत आभारी हूं।"

मैक्रॉन बोले- भारत के साथ रिश्ते को और मजबूत करेंगे

वीडियो में मैक्रॉन आगे कहते हैं, "प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई को आपकी उपस्थिति हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। एक सदी पहले 1916 में इसी पेरिस शहर में, यहीं शांजेलिजे पर, भारतीय सैनिकों ने हमारे फ्रांसीसी सैनिकों के साथ मिलकर खाइयों में लड़ाई लड़ी थी। आज हमारे दोनों देशों के बीच इस ऐतिहासिक विश्वास के रिश्ते को अंतरराष्ट्रीय संकटों व महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए और मजबूत करते रहेंगे।"

इसका प्रभाव वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमारे देश के लिए एक महान क्षण है। टीवी बहुत सारे लोग देखते हैं। उन्होंने यहां की परेड देखी है। यह एक बहुत खुशी की बात है। मैं आपके काम की सराहना करता हूं। आपके माध्यम से मैं इतिहास और विश्व के भविष्य में भारत के योगदान को सलामी देना चाहूंगा। आपके राष्ट्र और आपके लोगों के प्रति फ्रांसीसी लोगों की गर्मजोशी संबंध को व्यक्त करना चाहूंगा। धन्यवाद, प्रधानमंत्री जी।"

यह भी पढ़ें- Louvre Museum में पीएम मोदी के लिए आयोजित हुआ भोज, इससे पहले 1953 में महारानी एलिजाबेथ को मिला था यह सम्मान

बैस्टिल डे परेड के मुख्य अतिथि थे नरेंद्र मोदी

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बैस्टिल डे परेड के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। मैक्रॉन के निमंत्रण पर नरेंद्र मोदी फ्रांस गए और परेड में शामिल हुए। इस परेड में भारत की तीनों सेनाओं के जवानों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी शेयर कर फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा- भारत-फ्रांस की दोस्ती अमर रहे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News