बहू ने देखा 1 वीडियो और खोला राज, 48 साल पहले बिछड़े ससुर को पति से मिलवाया

बांग्लादेश में एक शख्स 48 साल बाद सोशल मीडिया की वजह से अपनों से मिल पाया। वह उस वक्त बिजनेस करने के लिए निकला था, लेकिन काफी वक्त तक नहीं लौटा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स फेसबुक वीडियो के जरिए अपने घरवालों से मिला है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2020 12:16 PM IST

ढाका. बांग्लादेश में एक शख्स 48 साल बाद सोशल मीडिया की वजह से अपनों से मिल पाया। वह उस वक्त बिजनेस करने के लिए निकला था, लेकिन काफी वक्त तक नहीं लौटा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स फेसबुक वीडियो के जरिए अपने घरवालों से मिला है। 
 
यहां के डेली स्टार न्यूज पेपर की खबर के मुताबिक, हबीबुर रहमान सिलहट में बजग्राम में रॉड और सीमेंट का बिजनेस करते थे। हबीबुर जब 30 साल के थे, वे अपने घर से बिजनेस करने के लिए निकले थे, जब वे नहीं लौटे तो उनके परिवार ने काफी खोजा लेकिन वे नहीं मिले।  

बेटे की पत्नी ने देखा वीडियो, तब हुआ शक
हबीबुर के बड़े बेटे की पत्नी जो अमेरिका में रहती हैं, उन्होंने शुक्रवार को एक वीडियो देखा। इसमें एक शख्स किसी मरीज के लिए मदद की मांग कर रहे थे, जिसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। वह अपने ससुर के बारे में अकसर घर पर सुना करती थी कि वे गुम हो गए हैं। जब उसे कुछ संदेह लगा तो उन्होंने अपने पति को यह वीडियो शेयर किया। 
 
ऐसा खुला राज
 हबीबुर के बड़े बेटे ने छोटे भाई को फोन किया। वह शनिवार को उस अस्पताल में पहुंचा। यहां उसने देखा कि वह मरीज और कोई नहीं उसके पिता थे। उसने मीडिया से बातचीत में बताया, मुझे याद है कि मेरी मां और चाचा ने पिता को हर जगह खोजा था। लेकिन वे नहीं मिले। साल 2000 में मां का निधन हो गया। 

25 सालों से महिला कर रही थी देखभाल
हबीबुर पिछले 25 साल से मौलवीबाजार में रह रहे हैं। यहां एक रजिया बेगम नाम की महिला उनकी देखभाल करती थी। रजिया ने बताया कि हबीबुर उनके परिवार को 1995 में मिले थे। वे तभी से हमारे साथ रह रहे हैं। 

Share this article
click me!