चिली के बंदरगाह में आग, कई परिवार हुए क्रिसमस पर बेघर

 चिली के बंदरगाह शाह वालपारैसो के एक जंगल में लगी आग के दो पहाड़ियों पर बसे मकानों में फैल जाने से क्रिसमस के मौके पर दर्जनों परिवार बेघर हो गए

वालपारैसो: चिली के बंदरगाह शाह वालपारैसो के एक जंगल में लगी आग के दो पहाड़ियों पर बसे मकानों में फैल जाने से क्रिसमस के मौके पर दर्जनों परिवार बेघर हो गए। वालपारैसो में मंगलवार को लगी आग रोकुयांट और सैन रोके पहाड़ियों पर फैल गई जिस पर बुधवार तक काबू नहीं पाया जा सका। इसके कारण करीब 200 मकानों को क्षति पहुंची।

हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 12 दमकल कर्मी झुलस गए। गृह मंत्री गोंजालो ब्लुमेल ने बताया कि ''आग पर नियंत्रण पाने की दिशा में काफी प्रगति हुई है'' लेकिन इस पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

Latest Videos

सेंटियागो में राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने बताया कि प्राधिकारियों ने अभी इस बात का आकलन नहीं किया है कि आग के कारण मकानों को कितना नुकसान पहुंचा है। रोकुयांट पहाड़ी पर रहने वाले फैबियन ओल्गुइन ने कहा, ''जब आग लगी तब हम पार्टी की तैयारी कर रहे थे। यह सब इतना जल्दी हुआ कि हम कोई भी सामान बाहर नहीं निकाल पाए।''

ब्लुमेल ने कहा, ''इस बात के संकेत मिले है कि यह आग संभवत: जानूबझकर लगाई गई।'' आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान