उत्तर कोरिया के समर्थन में आए चीन और रूस, संयुक्त राष्ट्र से की प्रतिबंध हटाने की अपील

रूस और चीन का कहना है कि उत्तर कोरिया के नागरिकों की आजीविका को बेहतर करने के इरादे से कोयला, लौह, लौह अयस्क और कपड़े के निर्यात पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2019 6:16 AM IST

संयुक्त राष्ट्र. चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर लगे मुख्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है। इन देशों का कहना है कि उत्तर कोरिया के नागरिकों की आजीविका को बेहतर करने के इरादे से कोयला, लौह, लौह अयस्क और कपड़े के निर्यात पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए।

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के दोनों सहयोगियों ने परिषद के सदस्यों के बीच एक मसौदा प्रस्ताव वितरित किया। इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि विदेशों में काम कर रहे उत्तर कोरिया के नागरिकों से प्रतिबंध हटाना चाहिए और विदेशों में कमाने गए सभी नागरिकों को 22 दिसंबर तक वापस उनके देश भेजे जाने के फैसले को भी रद्द करना चाहिए।

चीन और रूस का यह प्रस्ताव उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग द्वारा अमेरिका को परमाणु कूटनीति पर फिर से बात शुरू करने के लिए नए प्रस्ताव लाने के लिए दी गई दिसंबर अंत की समय सीमा से 16 दिन पहले आया है।

इस साल फरवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता की बातचीत बेनतीजा रही थी।

Share this article
click me!