उत्तर कोरिया के समर्थन में आए चीन और रूस, संयुक्त राष्ट्र से की प्रतिबंध हटाने की अपील

Published : Dec 17, 2019, 11:46 AM IST
उत्तर कोरिया के समर्थन में आए चीन और रूस, संयुक्त राष्ट्र से की प्रतिबंध हटाने की अपील

सार

रूस और चीन का कहना है कि उत्तर कोरिया के नागरिकों की आजीविका को बेहतर करने के इरादे से कोयला, लौह, लौह अयस्क और कपड़े के निर्यात पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र. चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर लगे मुख्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है। इन देशों का कहना है कि उत्तर कोरिया के नागरिकों की आजीविका को बेहतर करने के इरादे से कोयला, लौह, लौह अयस्क और कपड़े के निर्यात पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए।

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के दोनों सहयोगियों ने परिषद के सदस्यों के बीच एक मसौदा प्रस्ताव वितरित किया। इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि विदेशों में काम कर रहे उत्तर कोरिया के नागरिकों से प्रतिबंध हटाना चाहिए और विदेशों में कमाने गए सभी नागरिकों को 22 दिसंबर तक वापस उनके देश भेजे जाने के फैसले को भी रद्द करना चाहिए।

चीन और रूस का यह प्रस्ताव उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग द्वारा अमेरिका को परमाणु कूटनीति पर फिर से बात शुरू करने के लिए नए प्रस्ताव लाने के लिए दी गई दिसंबर अंत की समय सीमा से 16 दिन पहले आया है।

इस साल फरवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता की बातचीत बेनतीजा रही थी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह