पूर्वोत्तर चीन से एक ऑनलाइन वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। इस फुटेज में एक बस में धमाका होते दिखाया गया है। सरकारी सूचना प्रदाता एजेंसी के मुताबिक धमाका में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
बीजिंग। शी जिनपिंग (Xi Jinping) के शासन वाले चीन (China) के एक शहर में शनिवार को बम विस्फोट हो गया। बम ब्लास्ट चलती बस (Bomb blast in bus) में हुआ। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 40 के आसपास घायल हैं। हालांकि, चीन से बाहर अभी पूरी तरह से इस धमाके की सूचना नहीं आ सकी है। सरकारी एजेंसियों ने थोड़ी बहुत सूचना जारी की है। धमाका पूर्वोत्तर चीन (Eastern China) में हुआ है। विस्फोट के कारणों का पता नहीं लग सका है। सुरक्षा ब्यूरो ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
चीन में ऑनलाइन वीडियो फुटेज में विस्फोट की खबर वायरल
पूर्वोत्तर चीन से एक ऑनलाइन वीडियो फुटेज वायरल (online video footage viral) हो रहा है। इस फुटेज में एक बस में धमाका होते दिखाया गया है। सरकारी सूचना प्रदाता एजेंसी के मुताबिक धमाका में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कुछ दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। वीडियो फुटेज में धमाका के बाद काफी लोग बस के आसपास सड़क किनारे बैठे हुए दिख रहे हैं। ऑनलाइन प्रसारित हो रहे फुटेज में सड़क के किनारे वाहन दिखाई दे रहा है, जिसकी खिड़कियां बिखर गई हैं क्योंकि चारों ओर मलबा बिखरा हुआ है। सोशल मीडिया (social media) पर प्रसारित एक अन्य वीडियो क्लिप में विस्फोट के बाद लोग बस के पास सड़क किनारे बैठे नजर आ रहे हैं।
क्या देखा प्रत्यक्षदर्शियों ने?
इस बम विस्फोट के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जब विस्फोट हुआ तो उन्होंने तेज आवाज सुनी लेकिन बस में आग नहीं लगी। स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के एक बयान के अनुसार, लिओनिंग प्रांत के शेनयांग शहर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। शेनयांग के अधिकारियों ने कहा कि अन्य 40 लोगों को मामूली चोटें आईं।
ये भी पढ़ें