लंदन स्थित एनालिटिक्स फर्म Airfinity Ltd ने अपने विश्लेषण के आधार पर बताया है कि चीन में रोज 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और 5 हजार मरीजों की मौत हो रही है। कोरोना की इस लहर का पीक मार्च में आएगा।
नई दिल्ली। चीन में कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। एक नए विश्लेषण में कहा गया है कि चीन में रोज करीब 10 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और रोज 5 हजार कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में जगह नहीं है। दूसरी ओर जो लोग घर पर इलाज करा रहे हैं उन्हें दवाएं नहीं मिल रही हैं।
बुखार और दर्द जैसी मामूली दवाओं के लिए लोग फैक्ट्री के बाहर लंबी लाइनों में खड़े होने को मजबूर हैं। दूसरी ओर फाइजर इंक. के पैक्सलोविड जैसी एंटीवायरल दवाओं की कमी हो गई है। इन दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। Worldometers.info के अनुसार पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में कोरोना के 5,86,296 नए मामले सामने आए हैं।
मार्च में संक्रमितों की संख्या बढ़कर होगी 42 लाख
लंदन स्थित एनालिटिक्स फर्म Airfinity Ltd द्वारा किए गए नए विश्लेषण के अनुसार चीन में वर्तमान में 10 लाख लोगों के संक्रमित होने की संभावना है। वहां हर दिन 5 हजार मरीजों की मौत कोरोना के चलते हो रही है। आने वाले दिनों में चीन में स्थिति और खराब हो सकती है। जनवरी में चीन में रोज संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 37 लाख हो सकती है। वहीं, मार्च में यह संख्या बढ़कर 42 लाख हो सकती है। मार्च में चीन में कोरोना की लहर का पीक होगा।
यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के फैलने से दुनियाभर में Alert, मोदी, उपराष्ट्रपति-स्पीकर तक ने पहना मास्क
बता दें कि चीन द्वारा कोरोना संक्रमण का सही डाटा नहीं दिया जा रहा है। चीन कोरोना संक्रमण और उससे होने वाली मौत का आंकड़ा काफी कम कर बता रहा है। चीन द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुधवार को 2966 नए मरीज मिले और 10 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हुई।
यह भी पढ़ें- साल 2023 को कोरोना और लॉकडाउन से है बचाना, इसलिए इन 8 नियमों को करें फॉलो