FTX के सह-संस्थापक बैंकमैन-फ्राइड को FBI ने हिरासत में लिया, क्रिप्टो से खड़ा किया था अरबों डॉलर का साम्राज्य

क्रिप्टो करेंसी से अरबों डॉलर का साम्राज्य खड़ा करने वाले सैम बैंकमैन-फ्राइड को अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने हिरासत में लिया है। बैंकमैन-फ्राइड केस दर्ज होने के बाद बहामास में रह रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2022 5:06 AM IST / Updated: Dec 22 2022, 11:01 AM IST

न्यूयॉर्क। क्रिप्टो करेंसी से अरबों डॉलर का साम्राज्य खड़ा करने वाले सैम बैंकमैन-फ्राइड को अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने हिरासत में लिया है। वह क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के सह-संस्थापक हैं। एफटीएक्स में अचानक तेज गिरावट के बाद उनपर धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक मामलों में न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में केस दर्ज कराया गया था। 

बैंकमैन-फ्राइड केस दर्ज होने के बाद बहामास में रह रहे थे। बुधवार रात को वह बहामास से न्यूयॉर्क पहुंचे। यहां उन्हें एफबीआई ने हिरासत में ले लिया। मैनहट्टन के यूएस अटॉर्नी डेमियन विलियम्स ने कहा कि बैंकमैन-फ्राइड जितनी जल्दी हो सके फेडरल जज के सामने पेश होगा।

जेल में बिताना पड़ सकता है बाकी जीवन
बैंकमैन-फ्राइड ने बहामास के नासाओ के ओडिसी हवाई अड्डे से बुधवार शाम लगभग 7 बजे उड़ान भरी। पुलिस का लंबा काफिला उन्हें निजी रनवे तक ले गया था। रात 10:30 बजे से कुछ देर पहले उनका विमान वेस्टचेस्टर काउंटी हवाई अड्डे पर लैंड किया। दोषी पाए जाने पर बैंकमैन-फ्राइड को अपना बाकी जीवन जेल की सलाखों के पीछे बिताना पड़ सकता है। उन्हें पिछले सप्ताह बहामास में गिरफ्तार किया गया था। जमानत नहीं मिलने पर उन्हें ब्रुकलिन के कुख्यात मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- युद्ध छिड़ने के बाद पहली बार घर से बाहर निकले जेलेंस्की, USA से मदद पाकर खुश हुए, तो हालात पर आंसू भी निकले

लगा है 1.8 बिलियन डॉलर से अधिक की जालसाजी का आरोप 
बैंकमैन-फ्राइड पर एफटीएक्स की वित्तीय समस्याओं को जनता से छिपाने और निवेशकों को 1.8 बिलियन डॉलर से अधिक का चूना लगाने का आरोप लगा है। प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने बैंकमैन-फ्राइड पर अपने अल्मेडा रिसर्च हेज फंड को फंड करने और अपने व अपने परिवार की ओर से अचल संपत्ति खरीदने के लिए निवेशकों के पैसे का अवैध रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन पर वायर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- डेडलाइन खत्म होने से 20 मिनट पहले आधी रात नेतन्याहू ने किया सरकार बनाने का ऐलान, पढ़िए पूरी डिटेल्स

Read more Articles on
Share this article
click me!