
इंटरनेशनल डेस्क। चीन ने इन आरोपों से इनकार किया है कि अमेरिकी डिप्लोमैट्स का कोविड-19 कन्फर्म करने के लिए एनल टेस्ट किया गया। वॉशिंगटन से ऐसी खबरें आईं हैं कि उसके कुछ डिप्लोमैट्स को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि चीन में रह रहे अमेरिकी राजनयिकों से कभी भी गुदा स्वैब जांच कराने के लिए नहीं कहा गया।
क्या कहा अमेरिका ने
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वॉशिंगटन वियना सम्मेलन के साथ ही दूसरे राजनयिक कानूनों के मुताबिक अपने राजनयिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि अमेरिकी कर्मियों ने विदेश मंत्रालय को बताया कि उनकी गुदा जांच कराई गई। चीन में इस प्रक्रिया को इसलिए अपनाया जाता है कि यह नाक या मुंह के स्वैब की जांच की तुलना में ज्यादा सटीक होता है।
चीन की हुई आलोचना
जब इस मामले को लेकर चीन की आलोचना होने लगी तो चीन ने इस पर सफाई दी। चीन के प्रवक्ता का कहना था कि राजनियक हो या कोई सामान्य व्यक्ति, सबों की जांच के लिए एक ही तरीका अपनाया जाता है। एनल टेस्ट की प्रॉसेस कुछ खास मामलों में ही अपनाई जाती है। चीन के प्रवक्ता का कहना था अमेरिकी राजनयिकों की जांच के लिए कभी यह प्रक्रिया नहीं अपनाई गई।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।