श्रीलंका से इमरान खान का दावा- प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी को विवाद सुलझाने का प्रस्ताव दिया था

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दो दिन के श्रीलंका दौरे पर हैं। इस दौरान इमरान खान ने भारत को लेकर नया दावा किया है। इमरान खान ने कहा, जब मैं सत्ता में आया था तो पीएम मोदी से संपर्क कर विवादित मुद्दों को बातचीत से सुलझाने का प्रस्ताव दिया था। इमरान ने कहा, उन्हें कामयाबी नहीं मिली। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 10:04 AM IST

कोलंबो. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दो दिन के श्रीलंका दौरे पर हैं। इस दौरान इमरान खान ने भारत को लेकर नया दावा किया है। इमरान खान ने कहा, जब मैं सत्ता में आया था तो पीएम मोदी से संपर्क कर विवादित मुद्दों को बातचीत से सुलझाने का प्रस्ताव दिया था। इमरान ने कहा, उन्हें कामयाबी नहीं मिली। 

इमरान कोलंबो में ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। इमरान खान ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में इस मुद्दे पर उनकी कोशिशें कामयाब होंगी। इमरान ने कहा, जर्मनी और फ्रांस में कई बार झगड़ा हुआ। लेकिन वे आज आपसी कारोबार की वजह से जुड़े हैं। इसी तरह मेरा सपना है कि उपमहाद्वीप में भी मतभेद और विवाद खत्म हों। 

कश्मीर का भी किया जिक्र
इमरान ने इस दौरान कश्मीर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,   कश्मीर विवाद हमें यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के रिजॉल्यूशन के हिसाब से हल करना होगा। इसका एक ही रास्ता है कि यह बातचीत से हल हो। 

श्रीलंका सरकार ने रद्द किए इमरान के तीन कार्यक्रम
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, श्रीलंका सरकार ने इमरान के दौरे से पहले उनके तीन कार्यक्रम रद्द कर दिए। सरकार द्वारा इमरान का संसद में भाषण, मुस्लिम सांसदों से मुलाकात और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विजिट रद्द कर दिए गए। पाकिस्तान मीडिया का दावा कि भारत के दबाव के चलते ये कार्यक्रम रद्द किए गए। जबकि श्रीलंका सरकार ने सुरक्षा का हवाला देकर इन कार्यक्रमों को रद्द किया। 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका ने भारत की नाराजगी के डर और उसके दबाव की वजह से इमरान के कार्यक्रमों में बदलाव किया। वहीं, श्रीलंका मीडिया ने लिखा, भारत ने कोरोना महामारी के दौरान श्रीलंका की काफी मदद की। यहां तक की वैक्सीन भी भारत सरकार द्वारा गिफ्ट के तौर पर दी गई। ऐसे में श्रीलंका भारत को नाराज करने का जोखिम नहीं उठा सकता। 

Share this article
click me!