
China diplomatic step towards India: चीन ने भारत के साथ रिश्ते सामान्य करने और दोस्ती की पहल की है। इंडोनेशिया में आयोजित आसियान देशों के सम्मेलन के दौरान चीनी डिप्लोमेट वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात की है। चीनी डिप्लोमेट ने भारत-चीन के बीच रिश्तों को बेहतर करने की पहल करते हुए नए सिरे से संबंधों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
एक दूसरे पर शक करने की बजाय विश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए: चीन
चीनी डिप्लोमेट वांग यी ने विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करते हुए कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे पर शक करने की बजाय एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए। बातचीत से ही आगे का रास्ता तय हो सकता है। इस मुलाकात के दौरान एलएसी विवाद का मुद्दा भी उठा। जयशंकर ने इस अनसुलझे मुद्दे को सुलझाने की बात कही तो वांग यी ने भी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि सीमा विवाद को सुलझाने के लिए ऐसे समाधान की जरूरत है जिसे दोनों देश मंजूर कर सकें। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों से भारत-चीन के रिश्ते को परिभाषित नहीं किया जा सकता है।
दरअसल, 15 जून 2019 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प के बाद दोनों देशों के संबंधों में और खटास आई। इस झड़प में भारत के 20 जवान मारे गए थे जबकि चीन के भी 38 जवान मारे गए। हालांकि, चीन ने केवल चार जवानों के मारे जाने की पुष्टि की थी। बीते 2022 में अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भी भारत-चीन के बीच हुई झड़प में भारत के छह जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे।
जकार्ता में हुई आसियान देशों की मीटिंग
आसियान देशों की मीटिंग इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित की गई। इस दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की। दोनों ने इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी सहित रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें:
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।