ASEAN सम्मेलन में चीन ने की रिश्ता सुधारने की पहल: चीनी डिप्लोमेट बोले-कुछ मुद्दों से भारत-चीन के रिश्तों को परिभाषित नहीं किया जा सकता

चीनी डिप्लोमेट वांग यी ने विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करते हुए कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे पर शक करने की बजाय एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए।

China diplomatic step towards India: चीन ने भारत के साथ रिश्ते सामान्य करने और दोस्ती की पहल की है। इंडोनेशिया में आयोजित आसियान देशों के सम्मेलन के दौरान चीनी डिप्लोमेट वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात की है। चीनी डिप्लोमेट ने भारत-चीन के बीच रिश्तों को बेहतर करने की पहल करते हुए नए सिरे से संबंधों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

एक दूसरे पर शक करने की बजाय विश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए: चीन

Latest Videos

चीनी डिप्लोमेट वांग यी ने विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात करते हुए कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे पर शक करने की बजाय एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए। बातचीत से ही आगे का रास्ता तय हो सकता है। इस मुलाकात के दौरान एलएसी विवाद का मुद्दा भी उठा। जयशंकर ने इस अनसुलझे मुद्दे को सुलझाने की बात कही तो वांग यी ने भी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि सीमा विवाद को सुलझाने के लिए ऐसे समाधान की जरूरत है जिसे दोनों देश मंजूर कर सकें। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों से भारत-चीन के रिश्ते को परिभाषित नहीं किया जा सकता है। 

दरअसल, 15 जून 2019 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प के बाद दोनों देशों के संबंधों में और खटास आई। इस झड़प में भारत के 20 जवान मारे गए थे जबकि चीन के भी 38 जवान मारे गए। हालांकि, चीन ने केवल चार जवानों के मारे जाने की पुष्टि की थी। बीते 2022 में अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भी भारत-चीन के बीच हुई झड़प में भारत के छह जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे।

जकार्ता में हुई आसियान देशों की मीटिंग

आसियान देशों की मीटिंग इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित की गई। इस दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की। दोनों ने इंडो-पैसिफिक सिक्योरिटी सहित रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें:

यूएई में राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद अल-नाहयान से मीटिंग के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी: अमीरात के शासक ने कराया विशेष भोज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह