अमेरिकी अखबार ने बताया था नस्लवादी, चीन ने खत्म की वॉल स्ट्रीट जर्नल के 3 रिपोर्टर्स की मान्यता

 चीन ने बुधवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल के तीन संवाददाताओं की मान्यता समाप्त कर दी इस अमेरिकी अखबार ने एक स्तंभ के लिए खेद जताने से इनकार कर दिया था जिसमें चीन को नस्लवादी बताते हुए उसकी आलोचना की गयी थी

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 1:40 PM IST

बीजिंग: चीन ने बुधवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल के तीन संवाददाताओं की मान्यता समाप्त कर दी। इस अमेरिकी अखबार ने एक स्तंभ के लिए खेद जताने से इनकार कर दिया था जिसमें चीन को नस्लवादी बताते हुए उसकी आलोचना की गयी थी।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि चीन ने लेख पर अमेरिकी अखबार को बार बार ज्ञापन भेजे, लेकिन अफसोस कि उसने सार्वजनिक रूप से खेद नहीं जताया। एक दिन पहले ही अमेरिकी अधिकारियों ने घोषणा की थी कि वे पांच प्रमुख चीनी सरकारी मीडिया कंपनियों को चीन सरकार का प्रभावी विस्तार मानेंगे।

Latest Videos

तीन पत्रकारों के प्रेस कार्ड रद्द करने का फैसला

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि शिन्हुआ, चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, चाइना डेली और पीपुल्स डेली को तत्काल प्रभाव से ‘विदेशी मिशन’ माना जाएगा।

हालांकि गेंग ने अमेरिकी कदम से सीधे तार नहीं जोड़ते हुए कहा कि चीन ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के तीन पत्रकारों के प्रेस कार्ड रद्द करने का फैसला किया है क्योंकि अखबार ने हाल ही में उसके एक ‘नस्लवादी शीर्षक’ पर खेद नहीं जताया। इस शीर्षक में लिखा था, ‘‘चीन एशिया का वास्तविक बीमार आदमी है’’।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts