
बीजिंग। अमेरिका के संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान यात्रा से चीन बौखलाया हुआ है। चीन ने अमेरिका के साथ अपने उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता को रोक दिया है। इसके साथ ही अमेरिका के साथ अन्य सहयोग भी निलंबित कर दिया है। चीन ने अमेरिका के साथ जलवायु वार्ता को भी स्थगित कर दिया है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ सीमा पार अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और अवैध प्रवासियों को वापस लाने समेत आठ मुद्दों पर सहयोग निलंबित कर रहा है। पेलोसी के जापान से रवाना होने के बाद चीन ने यह घोषणा की। चीन ने समुद्री सैन्य सुरक्षा तंत्र पर आयोजित होने वाले द्विपक्षीय बैठक को भी रद्द कर दिया है। बीजिंग ने अलग से घोषणा की कि वह पेलोसी और उसके परिवार पर उसके "शातिर" और "उत्तेजक" काम के चलते प्रतिबंध लगाएगा।
अमेरिका ने स्थगित किया ICBM का परीक्षण
पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर चीन के साथ बढ़े तनाव के कारण अमेरिका ने ICBM (अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल) का परीक्षण स्थगित कर दिया है। इस सप्ताह मिनुटमैन III ICBM का परीक्षण किया जाना था। सामरिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि इस सप्ताह के लिए निर्धारित मिनटमैन III आईसीबीएम परीक्षण टाला गया है।
यह भी पढ़ें- Pelosi ने बढ़ा दी Taiwan की मुश्किलें: गुस्साएं China ने घेर दिया द्वीप को, आज भेजे 68 फाइटर जेट, 13 वॉरशिप
उन्होंने कहा कि तनाव को और अधिक बढ़ने देना हमारे और ताइवान के हित में नहीं है। यही वजह है कि इस सप्ताह के लिए निर्धारित ICBM के परीक्षण को निकट भविष्य के लिए टाल दिया गया है। चीन ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास कर तनाव बढ़ा रहा है। अमेरिका गलत अनुमान और गलत धारणा के जोखिम को कम करके एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति के व्यवहार का प्रदर्शन कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Indian Navy के लिए बना भारत का पहला पैसेंजर ड्रोन, 130 kg वजन लेकर भर सकता है उड़ान
चीन कर रहा सैन्य अभ्यास
गौरतलब है कि चीन नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा से भड़क गया है। वह ताइवान को चारों ओर से घेरकर सैन्य अभ्यास कर रहा है। चीन का दावा है कि ताइवान उसका हिस्सा है। वह ताइवान को चीनी मुख्य भूमि के साथ एकीकृत करने की कसम खाता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।