मेडिकल उपकरण के लिए पाकिस्तान ने खोली सीमा, चीन ने की मदद, 200,000 फेस मास्क भेजे

पाकिस्तान ने कोरोना संक्रमण को हराने के लिए चीन से चिकित्सा सामग्री लेने का फैसला किया है। इसके लिए चीन से लगी अपनी सीमा शुक्रवार को एक दिन के खोल दी। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 1,300 मरीज सामने आ चुके हैं। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने कोरोना संक्रमण को हराने के लिए चीन से चिकित्सा सामग्री लेने का फैसला किया है। इसके लिए चीन से लगी अपनी सीमा शुक्रवार को एक दिन के खोल दी। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 1,300 मरीज सामने आ चुके हैं। 9 की मौत हो चुकी है। चीन ने बृहस्पतिवार को पाकिस्तान से कहा था कि वह दोनों देशों के बीच स्थित सीमा को एक दिन के लिये खोल दे, ताकि इस महामारी से निपटने के लिये मेडिकल उपकरण एवं सामग्री वहां पहुंच सके।

सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा प्रभावित

Latest Videos

पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,  सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 440 संक्रमित हैं। इसके अलावा पंजाब में 419, खैबर पख्तूनख्वा में 176, बलूचिस्तान में 131, गिलगिट बाल्टिस्तान में 91, इस्लामाबाद में 27 और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दो संक्रमित व्यक्ति हैं।

बंद थी पाकिस्तान और चीन की सीमा

पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने शुक्रवार को ट्वीट किया, चीन के शिंजियांग से पाकिस्तान में मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति आज खुंजेरब दर्रे (5,000 मी) से की गई, जो पृथ्वी पर सबसे ऊंचा स्थलीय दर्रा है। खुंजेरब दर्रा आमतौर पर सर्दियों के अंत में एक अप्रैल को खोला जाता है लेकिन कोविड-19 की वजह से पाकिस्तान और चीन की सीमा अनिश्चित काल के लिए बंद की जा चुकी थी।

चीन ने खुद की थी पहल

द डॉन, के मुताबिक, चीनी दूतावास ने विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में कहा था कि चीन के शिंजियांग उइगर के गवर्नर गिलगिट-बाल्टिस्तान को चिकित्सा सामग्री देना चाहते हैं। गवर्नर ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुख्य रूप से डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 200,000 साधारण फेस मास्क, 2,000 एन-95 फेस मास्क, पांच वेंटिलेटर, 2,000 टेस्ट किट और 2,000 मेडिकल सुरक्षात्मक कपड़े देने को कहा था ।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah