Covid 19 : चीन में दो साल की तुलना में आ रहे सबसे ज्यादा केस, ब्रिटेन में 50 लाख के संक्रमित होने का अनुमान

दुनियाभर में कोविड 19  (Covid 19) के केस कम हो रहे हैं, लेकिन चीन और ब्रिटेन एक बार फिर डरा रहे हैं। चीन में पिछले दो साल की तुलना में अब सबसे अधिक मामले आ रहे हैं, जबकि ब्रिटेन में नए वैरिएंट ने दस्तक दी है। 

Vikash Shukla | Published : Apr 3, 2022 6:14 AM IST / Updated: Apr 03 2022, 11:47 AM IST

नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना (Coronavirus news case) के नए मामले तेजी से घटे हैं। इसके बाद भी कोविड-19 फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है। पिछले एक हफ्ते में ब्रिटेन (UK) में संक्रमण रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा है। यहां 50 लाख से अधिक लोग संक्रमित होने का अनुमान है। दरअसल, ब्रिटेन ने लिविंग विद कोविड (Living with covid-19) नीति शुरू की है। इसके बाद से संक्रमण बढ़ रहा है। उधर, चीन की हालत पिछले दो वर्षों से भी ज्यादा खराब है। यहां रोजाना आने वाले मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल और पाबंदियां लगाने को कहा गया है। 

ताजा बढ़े मामलों को देखतें तो दुनियाभर में कोविड -19 के मामले 489.4 मिलियन से अधिक हो गए हैं। अब तक इस महाहारी से 60 लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं। इस बीच, डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कोरोनावायरस के एक नए वैरिएंट XE को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक यह ज्यादा संक्रामक हो सकता है। 

यह भी पढ़ें डब्ल्यूएचओ ने Covaxin को किया सस्पेंड, भारत बायोटेक ने कहा- इससे वैक्सीन की इफिकेसी और सुरक्षा पर प्रभाव नहीं

Latest Videos

किस देश में कोविड के कितने नए मामले  
ब्रिटेन : अस्पताल में भर्ती होने वाले और मौतों की संख्या फिर से बढ़ी है। 26 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में लगभग 49 लाख मिलियन लोगों में वायरस का अनुमान है। यहां नए वैरिएंट XE के भी 637 केस आ चुके हैं, लेकिन ओमीक्रोन का संस्करण BA.2 भी तेजी से फैल रहा है।  

चीन : तेजी से फैलने वाला ओमीक्रोन (Omicron)  वैरिएंट यहां प्रभाव दिखा रहा है। रविवार को देश 13,146 कोविड के नए मामले पाए गए। यह पिछले दो साल में सबसे अधिक  हैं। चीन की आर्थक राजधानी शंघाई में 70 प्रतिशत मामले हैं। यहां तक ​​​​कि शंघाई के लगभग सभी 2.5 करोड़ निवासी सख्त कोविड प्रोटोकॉल में रह रहे हैं।  

साउथ कोरिया : शनिवार को 2,64,171 नए मामले दर्ज किए गए। यह लगातार दूसरे दिन तीन लाख से नीचे रहे, लेकिन यहां भी ओमीक्रोन का प्रसार काफी अधिक है। अब इस देश में प्रतिबंधों में थोड़ी ढील शुरू हो गई है। अब इस देश में टीकाकरण करवा चुके लोग आ सकते हैं। हालांकि, इनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए। 

हांगकांग : यहां मामले कम हो रहे हैं। शुक्रवार को 5,820 नए केस मिले। ऐसे में शनिवार को 74 लाख से ज्यादा लोगों की आबादी का अगले हफ्ते से घर पर तीन दिनों तक टेस्ट किया जाएगा। 

अमेरिका : 12,661 नए मामले रिकॉर्ड किए गए, जबकि 160 लोगों की मौत हुई। हालांकि, अमेरिका संक्रमण में सबसे आगे था, उस लिहाज से नए मरीजों की यह संख्या काफी कम है।

नए वैरिएंट का अलर्ट 
इस बीच डब्ल्यूएचओ ने एक्सई XE वैरिएंट का अलर्ट जारी किया है। संगठन ने कहा है कि यह पिछले स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रमण पैदा करने वाला लग रहा है। शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि XE 10 प्रतिशत अधिक संक्रमण फैला सकता है। 

यह भी पढ़ें देश में लगातार घट रहा कोरोना, पिछले चौबीस घंटे में सिर्फ 1,096 नए मामले, लेकिन ब्रिटेन के XE वैरिएंट ने डराया

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया