
वर्ल्ड न्यूज। चीन की ताकत बढ़ रही है। चीन की नौसेना का मुकाबला करना आप किसी के लिए आसान नहीं होगा। चीन को अपना पहला सुपर कैरिअर एयरक्राफ्ट मिल गया है। इस एयरक्राफ्ट का निर्माण पूरी तरह से चीन में ही हुआ है। यह चीन का पहला कैटाबोर एयरक्राफ्ट करिअर है। इसे फुजियान नाम दिया गया है। अमेरिका के बाद सिर्फ चाइना के पास यह सुपरकैरिअर युद्धपोत है। ऐसे में अमेररिका के साथ ही चाइना की नौसेना भी एडवांस मशीनरी से लैस है।
साल भर होगा अभी ट्रायल
फिलहाल कैटाबोर युद्धपोत का समंदर में ही साल भर ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद इसे नौसेना में शामिल किया जाएगा। कैटाबोर से मतलब है इसके फाइटर जेट गुलेल के जैसे डैर के सहारे टेक ऑफ लैंड करेंगे। यह चीन का सबसे आधुनिक और खतरनाक सुपर कैरियर युद्ध पोत विमान है। इसमें विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए तीन छोटे-छोटे रन वे बनाए गए हैं।
पढ़ें चीन का ये मिसाइल भारत पर आसानी से कर सकता है परमाणु हमला, जानें क्या है खासियत?
इसका वजन और लंबाई जानकर हो जाएंगे दंग
फुजियान सुपर कैरिअर युद्धपोत का अपने आप में बेहद खास है। इस सुपरकैरिअर टाइप 03 एयरक्राफ्ट कैरियर वजन 71 हजार 875 टन है। इसकी लंबाई भी 316 मीटर है जबकि इसका बीम 249 फीट ऊंचा है। यह के सबसे शक्तिशाली सुपर कैरियर एयरक्राफ्ट में शामिल है। वर्ष 2018 से इसे शंघाई के पास जियांगनान शिपयार्ड में बनाया जा रहा था।
फुजियान की क्या है ताकत
फुजियान युद्धपोत आधुनिक हथियारों से लैस होगा। इसमें सेल्फ डिफेंस आर्म्स के लिए HQ-10 शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम और 30 मिमी के H/Pj-11 ऑटोकैनन लगे होंगे। इसमें हाईटेक रडार सिस्टम भी लगा है जो लंबी दूरी से आने वाली मिसाइलों को भी ट्रैकर कर सकेगा और टारगेट भी लॉक कर सकेगा। यह भी कहा जा रही है इस युद्धपोत पर चीन अपने फाइटर जेट भी तैनात करेगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।