भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन का स्टैंड आया सामने, पहलगाम आतंकी हमले की जांच पर रुख किया साफ

Published : Apr 27, 2025, 10:37 PM ISTUpdated : Apr 27, 2025, 10:40 PM IST
Pak India China Flag

सार

Pahlgam Terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चीन ने दी प्रतिक्रिया। विदेश मंत्री वांग यी ने निष्पक्ष जांच का समर्थन किया और दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की।

Pahalgam Terror attack aftermath: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चीन (China) ने रविवार को प्रतिक्रिया दी है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष मोहम्मद इशाक डार (Mohammad Ishaq Dar) से फोन पर बातचीत कर पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच का समर्थन किया। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स (Global Times) के अनुसार, वांग ने दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए एक-दूसरे की ओर बढ़ने का आग्रह किया।

पाकिस्तान ने चीन को दी ताजा हालात की जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्री डार ने वांग को भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात की जानकारी दी। वांग यी ने इस दौरान कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है और चीन लगातार पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी कदमों का समर्थन करता है।

भारत ने उठाए कड़े कदम

भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। इसमें सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को निलंबित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा (Pakistani Visa Ban) पर प्रतिबंध शामिल है। इसके अलावा, भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को लौटने का आदेश दिया गया, जिसके चलते पिछले तीन दिनों में 537 पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर (Attari Border) के जरिये वापस लौट गए।

NIA कर रही हमले की जांच

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। एनआईए की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं और किसी भी सबूत के नुकसान से बचने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। साथ ही, 22 अप्रैल को हुए इस हमले के चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।

हमले में मारे गए थे 26 लोग

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन (Baisaran) में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद कश्मीर घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?