
चीन में बिल्ली ने लगाई आग। आज कल ज्यादातर पालतू जानवर जरूर रखते है, जिससे उनका मनोरंजन होता है। अगर बात करे चीन की तो वहां के लोग भी पालतू जानवरों को रखने में माहिर होते है। घरों में पालने वाले जानवरों में कुत्ता और बिल्ली बहुत ही कॉमन होते हैं। हालांकि, ऐसे जानवर कभी-कभी अपने मालिकों को ऐसा नुकसान कर देते हैं, जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा चीन में देखने को मिला, जहां एक बिल्ली की वजह से घर मालिक को 11 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया।
चीन में एक बिल्ली ने गलती से रसोई घर में रखे इंडक्शन कुकर चालू दिया। इसके वजह से पूरे घर में आग लग गई। इस तरह से मालिक को 11 लाख से ज्यादा की चपत लग गई।साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बिल्ली के मालिक को बीते 14 अप्रैल को कॉल आया कि उसके घर में आग लग गई है। इतना सुनते ही पीड़ित व्यक्ति तुरंत डैनडन दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित फ्लैट में पहुंचता है। उसके बाद उसे एहसास होता है, इन सब कांड के पीछे उसकी बिल्ली जिम्मेदार है। जिंगौडियाओ नाम की बिल्ली रसोई में खेल रही थी और उसने गलती से इंडक्शन कुकर के टच पैनल पर कदम रख दिया, जिससे कुकर चालू हो गया।
बिल्ली की बच गई जान
फायर ब्रिगेड के लोग जब, फ्लैट में लगी आग को बुझाने गए तो उन्होंने देखा कि बिल्ली एक कैबिनेट में छिपी हुई थी। वो राख से पूरी तरह से ढकी हुई थी, हालांकि, खुशकिस्मती ये रही कि बिल्ली पूरी तरह से सुरक्षित थी। घटना के बाद बिल्ली के मालिक ने उसका नाम सिचुआन की सबसे बदमाश बिल्ली रख दिया। उसने मजाक में कहा कि वह अपनी बिल्ली से काम करवा के नुकसान पैसे चुकता करेगा।
ये भी पढ़ें: Hajj 2024:हज के लिए हेल्थ और सेफ्टी से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी, जानिए सऊदी अरब सरकार ने क्या चीजें की शामिल
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।