अमेरिका में भक्तों के बीच बांटा गया अयोध्या से लाया गया 101 किलो रघुपति लड्डू, रामनवमी का प्रसाद पाकर भावुक हुए भक्त

अमेरिका के ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर संगठन  की ओर से भक्तों में बांटे अयोध्या से आए 101 किलो लड्डू वितरित किए गए। इसके साथ ही इसे प्रसाद के रूप में कई अन्य देशों में भी राम भक्तों के लिए भेजवाया गया। 

 

Yatish Srivastava | Published : May 1, 2024 4:28 AM IST / Updated: May 01 2024, 11:26 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। अयोध्या राम मंदिर निर्माण के बाद से भारत के हर पर्व पर यहां की रौनक देखने लायक होती है। फिलहाल रामनवमी उत्सव यहां पर काफी धूमधाम से मनाया गया था। ऐसे में अयोध्या से संयुक्त राज्य अमेरिका में भी रामनवमी का प्रसाद लाया गया था। अमेरिका के ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर संगठन की ओर से देश भर में रामभक्तों के बीच इस खास ‘रघुपति लड्डू’ का वितरण किया गया। अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद पाकर अमेरिका में राम भक्त भावुक हो गए। उनके मुंह से जय श्री राम के नारे निकलने के साथ ही आंखों से आंसू छलक पड़े।

101 किलो लड्डू भक्तों में वितरित
अमेरिका के ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर संगठन के मुताबिक अयोध्या से आए खास 101 किलो लड्डू का अमेरिका के राम भक्तों के बीच श्रद्धा भाव से वितरण किया गया था। संगठन के फाउंडर प्रेम भंडारी ने बताया कि प्रसाद को अमेरिका के साथ ही ब्रिटेन, नार्वे, ऑस्ट्रेलिया, कनाना और यूनाइटेड अरब अमीरात में भी राम और हनुमान भक्तों के लिए भेजवाया गया था। 

Latest Videos

पढ़ें 'नमस्ते अयोध्या' से करें रामनगरी की सैर, रामलला के दर्शन से मन होगा भाव-विभोर

अयोध्या में राम मंदिर से प्रसाद लेकर लौटे थे
कम्यूनिटी लीडर प्रेम भंडारी ने पहली बार मंदिर का भ्रमण किया। उनके साथ भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला भी मौजूद रहे। अयोध्या राम मंदिर भ्रमण के दौरान प्रेम भंडारी ने चंपत राय से भी मुलाकात की। प्रेम भंडारी ने मंदिर में रामलला को 500 का प्रसाद चढ़ाया था। इस दौरान वे प्रसाद लेकर अमेरिका लौटे थे। प्रेम भंडारी ने कहा कि राम लला के दर्शन के बाद मुझे लगा कि ये अद्भुत प्रसाद क्यों न अमेरिका में रह रहे हजारों राम भक्तों तक पहुंचाया जाए तो 101 किलो ग्राम लड्डू लेकर अयोध्या से मैं अमेरिका आया और भक्तों में बंटवाया। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts