सीजफायर पहल के बीच प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बड़ा ऐलान-इसरायल राफ़ा में हर हाल में घुसेगा चाहें बंधकों को छुड़ाने की डील हो या न हो

गाजापट्टी में फिलिस्तीनियों के नरसंहार को रोकने के लिए वैश्विक समुदाय इसरायल-हमास के बीच सीजफायर की लगातार कोशिशें कर रहा है।

Israel Hamas war updates: गाजापट्टी में फिलिस्तीनियों के नरसंहार को रोकने के लिए वैश्विक समुदाय इसरायल-हमास के बीच सीजफायर की लगातार कोशिशें कर रहा है। दुनिया के कई देश इसके लिए मध्यस्थता कर रहे हैं। लेकिन समझौता पहलों के बीच इसरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है। नेतन्याहू ने कहा कि इसरायली सेना राफ़ा में घुसेंगी चाहें बंधकों को छुड़ाने वाला समझौता हो या न हो।

क्या कहा इसरायली पीएम नेतन्याहू ने?

Latest Videos

इसरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस से हमास से समझौता को लेकर बयान जारी किया गया है। इसरायली पीएम के ऑफिस ने कहा कि हम अपने सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने से पहले युद्ध रोक देंगे, ऐसा हो नहीं सकता। यह असंभव है। इसरायल राफा में आक्रमण शुरू करने के लिए बंधक समझौते तक पहुंचने का इंतजार नहीं करेगा।

दुनिया के कई देश कर रहे हैं मध्यस्थता

इसरायली प्रधान मंत्री की घोषणा ऐसे समय में आई है जब दुनिया गाजा में युद्धविराम पर एक समझौते पर पहुंचने के लिए इसरायल और हमास पर उम्मीद लगा रही है। दोनों के बीच समझौता के लिए मिस्र, कतर और अमेरिका ने नए सिरे से प्रयास किए हैं।

हमास ने कहा कि वह 40 दिनों के युद्धविराम और बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी कैदियों के लिए कई बंधकों की रिहाई की योजना तैयार कर रहा है। हमास के प्रतिनिधि के रूप में काहिरा वार्ता से कतर में अपने अड्डे पर लौटने के पहले बताया कि प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद वह लोग अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने की अमेरिका से अपील

उधर, इसरायल की चेतावनी से लाखों जिंदगियों के खात्मे की खौफ में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका से अपील की है कि वह इसरायल को राफ़ा तक अपने आक्रमण को विस्तार न करने के लिए किसी तरह मनाए। अब्बास ने कहा कि उनको संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र संघ पर पूरा भरोसा है। अब्बास ने कहा कि राफ़ा में दस लाख से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं। अब्बास ने कहा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका से अपील करते हैं कि वह इसरायल से राफा ऑपरेशन को रोकने के लिए कहे क्योंकि अमेरिका ही एकमात्र देश है जो इसरायल को इस अपराध को करने से रोकने में सक्षम है।

दरअसल, अमेरिका पहले से ही इसरायली आक्रमण के समर्थन में रहा है। लेकिन वह गाजा के सुदुर दक्षिणी शहर राफ़ा पर आक्रामण न करने का इसरायल पर लगातार दबाव बना रहा है। राफ़ा में लाखों फिलिस्तीनी शरण लिए हुए हैं। पूरा राफ़ा शरणार्थियों से भरा है। ऐसे में अमेरिका ने क्षेत्र के 2.4 मिलियन लोगों की सुरक्षा के लिए इसरायल को जमीनी आक्रामण से बचने की सलाह दी है। अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि दोनों के बीच शांति समझौता हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

लंदन में तलवार लेकर व्यक्ति करने लगा लोगों पर हमला, दो पुलिसवाले सहित कई घायल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?