चीन ने फिर दिखाई चालबाजी, अब अरुणाचल से सटे भूटान में गांव बसाया, यहां आर्मी कैंप भी बना दिया

चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने भूटान के 8 किलोमीटर अंदर एक गांव भी बसा लिया है। यह दावा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने गांव में सड़कों, इमारतों, पुलिस स्टेशन और आर्मी बेस तक का निर्माण किया है। इतना ही नहीं यहां पावर प्लांट और, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का दफ्तर भी बनाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2021 12:18 PM IST / Updated: May 23 2021, 05:52 PM IST

थिंपू. चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने भूटान के 8 किलोमीटर अंदर एक गांव भी बसा लिया है। यह दावा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने गांव में सड़कों, इमारतों, पुलिस स्टेशन और आर्मी बेस तक का निर्माण किया है। इतना ही नहीं यहां पावर प्लांट और, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का दफ्तर भी बनाया गया है। 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक रिसर्च जनरल में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि ग्यालाफुग नाम के गांव में 100 से ज्यादा लोग रह रहे हैं। इसके अलावा यहां काफी संख्या में कंस्ट्रक्शन के लिए मजदूरों का आना जाना भी लगा रहता है। इस गांव में बड़ी संख्या में याक भी मौजूद हैं। 

Latest Videos

अरुणाचल से लगा है हिस्सा
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने भूटान के जिस इलाके में गांव बसाया है, वह भारत के अरुणाचल से लगा हुआ है। चीन वैसे तो अरुणाचल पर भी अपना दावा करता रहा है। माना जा रहा है कि भूटान पर कब्जा करने की असली वजह भारत पर निशाना है। 
 
भूटान नहीं कर पाएगा विरोध
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन को यह बात पता है कि भूटान उसका ज्यादा विरोध नहीं कर पाएगा। चीनी सैनिकों ने गांव में एक बोर्ड टांगा है, इस पर लिखा है 'शी जिनपिंग पर विश्वास बनाए रखें'। चीन और भूटान के बीच पिछले कुछ समय से सीमा विवाद चल रहा है। दोनों देश 470 किलोमीटर लंबा बॉर्डर शेयर करते हैं। इस विवाद को सुलझाने के लिए 25 बैठकें भी हो चुकी हैं। 

पहले चीन ने यहां कभी नहीं किया अपना दावा
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के 1980 के नक्शे के मुताबिक,  ग्यालाफुग गांव भूटान का हिस्सा था। लेकिन वह इस पर कब्जा करके 1998 के एग्रीमेंट का उल्लंघन कर रहा है। चीन के इस कदम से भूटान के लोगों में भी निराशा बढ़ रही है। इससे पहले चीन ने इस पर कभी अपना दावा नहीं ठोका। चीन, भूटान के कुल क्षेत्रफल के 12% हिस्से पर अपना दावा जताता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन