1 मीटर जमीन पर कब्जा: बिल्डर ने भारतीय मूल के नागरिक के कहा- 1.6 करोड़ फाइन दो या फिर घर खिसका लो

दीपक के वकील मैट टेलर ने कहा कि एक पत्र में पिनेकल होम्स और कंपनी के डिजाइन मुख्यालय में कहा गया कि घर के स्थान को प्रमाणित करने के लिए एक सर्वेक्षक को तैनात किया गया है। 

वर्ल्ड डेस्क. न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑकलैंड (Auckland) में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक भारतीय मूल के नागरिक से अपना घर 1 फीट पीछे खिसकाने या फिर फाइन के रूप में 1.6 करोड़ रुपए (न्यूजीलैंड की राशि के अनुसार 315,000 डालर ) देने के लिए कहा गया है। भारतीय का नाम दीपक लाल है। एक डेवलपर द्वारा केस किया गया है कि उनका घर गलत जगह में बना है इसलिए वो फाइन दें।

इसे भी पढ़ें- नेपाल में पॉलिटिकल ड्रामा: ओली की सरकार भंग, 12 और 19 नवंबर को होंगे मध्यावधि चुनाव

Latest Videos

ऑकलैंड काउंसिल ने दी थी मंजूरी
दीपक लाल ने पापाकुरा में घर के डिजाइन और निर्माण के लिए पिनेकल होम्स को कांट्रेक्ट दिया था। 2020 तक यह लगभग पूरा हो गया था, लेकिन तीन बेडरूम वाले घर का काम तब रुक गया था, जब अगस्त में निर्माण कंपनी ने बाउंड्री मिक्सअप के लिए उन्हें बुलाया। दीपक का कहना है कि घर के डिजाइन को ऑकलैंड काउंसिल ने मंजूरी दी थी, इसलिए इसकी जिम्मेदारी काउंसिल पर होनी चाहिए।

पिनेकल होम्स और कंपनी ने किया डिजाइन
दीपक के वकील मैट टेलर ने कहा कि एक लेटर में पिनेकल होम्स और कंपनी के डिजाइन मुख्यालय में कहा गया कि घर के स्थान को प्रमाणित करने के लिए एक सर्वेक्षक को तैनात किया गया है। वकील ने कहा- लगता है कि यह समस्या डिजाइन में कमी की वजह से हुई है।

इसे भी पढ़ें- इजरायल-फिलिस्तीन सीजफायरः पीएम नेतन्याहू बोले-इस्लामिक आतंकवाद और हमास को हमारे लड़ाकों ने सिखाया सबक

बिल्डर ने दिए दो विकल्प
जिस जमीन पर विवाद उसे लेकर दो विकल्प दिए गए हैं। बिल्डर की ओर से दीपक को अपना घर 1 मीटर खिसकाने या फिर डेढ़ करोड़ रुपये का फाइन भरने को कहा गया है। दीपक के खिलाफ शिकायत में कहा गया है कि उसने पड़ोसी की 1 मीटर ज्यादा जमीन पर कब्जा करते हुए अपना घर बना लिया है। ऑकलैंड काउंसिल को इस मुद्दे के बारे में जानकारी दी गई है।  इस मामले में एक प्रवक्ता ने कहा कि परिषद इस पर विचार कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज