ताइवान से F-16 फाइटर जेट के सौदे को लेकर चीन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा - परिणाम भुगतने होंगे

डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने ताइवान के साथ 8 बिलियन डॉलर  के हथियारों का सौदा किया है, जो दक्षिण चीन सागर में चीन के प्रभुत्व के लिए एक बड़ा झटका है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2019 5:26 AM IST / Updated: Aug 19 2019, 10:59 AM IST

बीजिंग। दक्षिणी चीन सागर में अमेरिका की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चीन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि इसके उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। गौरतलब है कि  चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 9-डैश लाइन के तहत  इस क्षेत्र पर अपना नियंत्रण बढ़ाने की कोशिश की है। चीन की इस रणनीति के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  ताइवान के साथ एक नए युद्ध समझौते पर सहमति जताई  है। अमेरिका ने ताइवान से F-16 फाइटर जेट का सौदा किया है। इससे बीजिंग और वॉशिंगटन के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर जारी  है।

अमेरिकी सीनेटर ने सौदे को बताया जरूरी
वहीं, अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने इस सौदे को जरूरी बताते हुए इसकी प्रशंसा की है। रुबियो ने जोर देकर कहा कि फाइटर जेट सौदा ताइवान की आत्मरक्षा के लिए  एक जरूरी कदम था।सीनेटर ने कहा, "चीनी सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी इस क्षेत्र में अपनी सत्ता का विस्तार करना चाहती है। यह महत्वपूर्ण है कि अमेरिका ताइवान को समर्थन देकर उसके साथ हमारे रणनीतिक संबंध को जारी रखे।"

Latest Videos

बीजिंग ने प्रस्तावित युद्धक विमानों के सौदे पर गुस्से से प्रतिक्रिया दी
एक बयान में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने वॉशिंगटन को किसी भी व्यापारिक सौदे पर चेतावनी दी। चुनयिंग ने कहा कि इसके परिणाम अमेरिका को भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, "चीन अमेरिका से आग्रह करता है कि वह इस मुद्दे की संवेदनशीलता को समझ ले। अमेरिका F-16 फाइटर जेट्स को ताइवान को नहीं बेचे और ताइवान के साथ हथियारों की बिक्री और सैन्य संपर्क खत्म करे। अन्यथा, चीनी कड़ी प्रतिक्रिया देगा और अमेरिका को इसके परिणाम भुगतने होंगे।"
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts