पाकिस्तान और ईरान के बीच उपजे विवाद का फायदा चीन के द्वारा उठाया गया है। चीन ने इस बीच अपना कद बढ़ा लिया है। विवाद के बाद ईरान के विदेश मंत्री पाकिस्तान दौरे पर भी आ रहे हैं।
पाकिस्तान और ईरान के बीच बीते दिनों माहौल काफी खराब नजर आया। हालांकि दोनों ही देश एक बार फिर इस्लामी एकता की दुहाई देते नजर आ रहे हैं। जंग को आगे न बढ़ाने की बात भी कही जा रही है। वहीं इस बीच ईरान के विदेश मंत्री 29 जनवरी को पाकिस्तान का दौरा भी करने वाले हैं। आपको बता दें कि ईरान-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव में सबसे ज्यादा फायदा चीन का हुआ है। चीन दावा कर रहा है कि दोनों देशों के बीच उसने ही मध्यस्थता करवाई है। वहीं तनाव का फायदा उठाकर उसने अपना कद भी बढ़ा लिया है।