
बीजिंग: दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले स्पेस रॉकेट के मामले में अमेरिका की बराबरी करने की चीन की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। चीन के इतिहास के पहले रीयूजेबल रॉकेट Zhuque-3 का टेस्ट फेल हो गया। चीनी समय के मुताबिक, बुधवार दोपहर को जिउक्वान स्पेस लॉन्च सेंटर से उड़ान भरने वाले Zhuque-3 रॉकेट का दूसरा हिस्सा (अपर स्टेज) तो कामयाबी से अंतरिक्ष में पहुंच गया, लेकिन वापसी के दौरान इसके बूस्टर (फर्स्ट स्टेज) की लैंडिंग फेल हो गई। चाइनीज मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकेट का बूस्टर हिस्सा लैंडिंग के लिए तय जगह के पास ही एक आग के गोले में बदलकर क्रैश हो गया। Zhuque-3 रॉकेट बीजिंग की एक प्राइवेट कमर्शियल स्पेस कंपनी लैंडस्पेस का है।
लैंडस्पेस का Zhuque-3 रॉकेट 216 फीट यानी 66 मीटर ऊंचा है। लैंडस्पेस इस रॉकेट को दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले बूस्टर के तौर पर डिजाइन कर रहा है। रॉकेट का दूसरा हिस्सा तो कामयाबी से ऑर्बिट में पहुंच गया, लेकिन पहले स्टेज के बूस्टर की री-एंट्री में गड़बड़ी हो गई। री-एंट्री के दौरान बूस्टर का एक इंजन खराब हो गया। लैंडिंग बर्न के वक्त बूस्टर के हिस्से में आग लग गई और यह तेज आवाज के साथ एक आग के गोले में बदलकर फट गया। Zhuque-3 का बूस्टर हिस्सा लैंडिंग के लिए तय रिकवरी ज़ोन के पास ही हादसे का शिकार हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। लैंडस्पेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे बूस्टर में आई खराबी की जांच करेंगे।
लैंडस्पेस ने दावा किया है कि भले ही बूस्टर को वापस लाने में नाकामी मिली, लेकिन रॉकेट का लॉन्च सफल रहा। कंपनी का यह दावा रॉकेट के पहले ही टेस्ट में पेलोड को ऑर्बिट में स्थापित करने के बाद आया है। लैंडस्पेस ने सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया कि रॉकेट ने अपने तय तकनीकी लक्ष्यों को हासिल कर लिया है। चीनी कंपनी का Zhuque-3 रॉकेट, स्पेसएक्स के भरोसेमंद फाल्कन 9 रॉकेट जैसा ही है। दोनों रॉकेटों में एक रीयूजेबल पहला स्टेज (बूस्टर) और एक इस्तेमाल करने लायक ऊपरी स्टेज (अपर स्टेज) होता है। Zhuque-3 रॉकेट का ईंधन लिक्विड मीथेन और लिक्विड ऑक्सीजन का मिश्रण है। Zhuque-3 की पेलोड क्षमता भी फाल्कन 9 रॉकेट के लगभग बराबर होने का दावा किया गया है। Zhuque-3 रॉकेट पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) तक 18,300 किलोग्राम वजन ले जा सकता है। वहीं, फाल्कन 9 LEO तक 22,800 किलोग्राम वजन पहुंचा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।